Why Bollywood Films Released Friday: आपने अकसर देखा होगा कि अधिकतर बॉलीवुड फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं. जबकि साउथ मूवी अधिकतर गुरुवार को रिलीज होती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों दिनों को ही फिल्म रिलीज के लिए क्यों चुना गया है? दरअसल भारत में आजादी के कई वर्षों तक लोगों के पास रंगीन टीवी नहीं होती थी, जिसके कारण लोग फिल्में देखने के लिए थिएटर जाते थे. इसलिए फिल्म उद्योग में कर्मचारियों को शुक्रवार को आधे दिन की छुट्टी दी जाती थी, ताकि वे परिवार के साथ फिल्में देख सकें, जो फिल्म के कलेक्शन के हिसाब से भी अच्छा था.
शुक्रवार को माना जाता है देवी लक्ष्मी का दिन
इसके अलावा शुक्रवार को देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है, इसलिए निर्माता मानते हैं कि शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने से उन्हें धन की प्राप्ति होगी. साथ ही शुक्रवार सप्ताह का आखिरी वर्किंग डे होता है. शनिवार और रविवार को छुट्टी होने की वजह से लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ फिल्में देखते हैं. इस वजह से फिल्म का कलेक्शन अच्छा होता है.
ये भी पढ़ें-
पुष्पा-2 पर बरस रहा बंपर पैसा, जानें किसके हिस्से में जाता है कमाई का सबसे ज्यादा शेयर
आजादी से पहले फिल्म उद्योग में शुक्रवार को रहती थी आधे दिन की छुट्टी
आपको बताते चलें कि आजादी से पहले फिल्म उद्योग में शुक्रवार को आधे दिन की छुट्टी रहती थी. साथ ही फिल्मों को शुक्रवार को रिलीज करने की शुरुआत हॉलीवुड में 1940 के आस-पास की गई थी.
ये भी पढ़ें-
हेल्थ से लेकर हाउस अलाउंस तक, एक सांसद पर कुल इतने लाख खर्च करती है सरकार
वहीं, इसके अलावा साउथ की फिल्मों को गुरुवार को रिलीज करने की परंपरा है. इससे पहले फिल्मों को रिलीज करने से पहले उनका प्रचार किया जाता है. इसके लिए पोस्टर, प्रेस किट, और अन्य विज्ञापन सामग्री प्रकाशित की जाती है.
ये भी पढ़ें-
मुगलों के हरम में औरतों को उनके नाम से क्यों नहीं बुलाया जाता था? बेहद सख्त थे नियम