Why Ivory Is Expensive: आपने अक्सर हाथी दांत की कीमतों के बारे में सुना होगा. इसके बारे में सुनकर आपको हैरानी होती होगी कि आखिर यह इतना महंगा क्यों होता है. अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर हाथी दांत की इतनी मांग क्यों है और इसके महंगे होने के क्या कारण हैं-


बनाए जाते हैं आभूषण-


हाथी दांत आभूषण बनाने के लिए उपयोग में लाए जाते हैं. इससे गले में पहनने के लिए हार,कलाइयों में पहनने के लिए चूड़ियों,बटन जैसे आभूषण बनाए जाते हैं.खासकर संभ्रांत लोगों में यह स्टेटस सिंबल का भी विषय होता है.जिसके वजह से यह महंगा होता है.


ऐतिहासिकता से है जुड़ाव -


हाथी दांत से बने आभूषण पुराने समय से ही उपयोग में लाए जाते रहे हैं. पुराने समय में भी राजघराने के लोग और संभ्रांत लोगों में इससे बने आभूषणों की बहुत मांग थी. कई विशेष जगहों पर तो यह आम संस्कृति का हिस्सा था. यह भी हाथी दांत के सोने से महंगे होने का कारण है.


धार्मिक कारण भी हैं जिम्मेदार-


हाथी के दांत धार्मिक कारणों और अंधविश्वास के चलते भी मांग में रहते हैं. हिंदुओं के देवता श्री गणेश को हाथी के मुख के स्वरूप में दिखाया गया है. जिसमें हाथी दांत बाहर निकलते हुए दिखते हैं. इसलिए हिंदुओं में भी इसकी बहुत मांग है.


गैरकानूनी है हाथी दांत का कारोबार-


हाथियों के दांत का कारोबार गैरकानूनी घोषित किया गया है. इससे संबंधित कारोबार करने पर 'वन्यजीव संरक्षण अधिनियम' की 'धारा 9' के तहत कानूनी कार्यवाही की जाती है. लोग दांत के लालच में हाथियों की हत्या कर देते हैं. जिससे ना सिर्फ इस निर्दोष जीव का जीवन छीन लेते हैं बल्कि इसके चलते हाथियों की संख्या भी प्रभावित हुई है. 


हाल ही में पकड़े गए हाथी दांत के कारोबारी-


गौरतलब है कि आए दिन इससे जुड़े गैरकानूनी कारोबार का खुलासा होता रहता है. हाल ही तेलंगाना के वन अधिकारियों और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने हैदराबाद में हाथी दांत से संबंधित आभूषणों को फेसबुक पर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनसे हाथी दांत से बने आभूषण बरामद किए गए.


ये भी पढ़ें-General Knowledge: कैसे पतली सी पटरियों पर बिना फिसले धड़ाधड़ दौड़ती है ट्रेन? जानिए इसके पीछे का विज्ञान


Rakesh Jhunjhunwala Income: एक दिन में इतना कमाते थे झुनझुनवाला, आप जानकर हो जाएंगे हैरान