कोर्ट में जजों को क्यों कहा जाता है माई लॉर्ड? जानें क्या होता है इसका मतलब
कोर्ट रुम या अलग-अलग इंटरव्यू में आपने देखा होगा कि वकील जज को माई लॉर्ड कहकर पुकारते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये शब्द भारत में प्रचलन में कैसे आए थे और बाकी देशों में जजों को क्या कहा जाता है.
![कोर्ट में जजों को क्यों कहा जाता है माई लॉर्ड? जानें क्या होता है इसका मतलब Why are judges called in the court My Lord what are the judges of which country called कोर्ट में जजों को क्यों कहा जाता है माई लॉर्ड? जानें क्या होता है इसका मतलब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/22/0a3908994c415d9126aaa3f1f2da0a961721645974963906_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोर्ट में जज को माई लॉर्ड कहा जाता है. आपने खबरों, फिल्मों और अलग-अलग मौकों पर देखा और सुना होगा कि कोर्ट में जज को वकील समेत सभी अधिकारी माइ लॉर्ड कहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर जजों को माइ लॉर्ड क्यों कहा जाता है और इसकी शुरूआत सबसे पहले कब हुई थी. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.
कोर्ट में जज
कोर्ट में जज को वकील और सभी अधिकारी माइ लॉर्ड कहते हैं. हालांकि बीते कुछ सालों से कई जजों ने माई लॉर्ड या लॉर्डशिप कहने पर ऐतराज जताया है. जस्टिस नरसिम्हा ने भी कहा था कि माई लॉर्ड के बजाय ‘सर’ शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे पहले भी कई जज माई लॉर्ड, लॉर्डशिप या फिर योर ऑनर कहने पर ऐतराज जता चुके हैं. जजों का कहना है कि यह औपनिवेशिक काल का चलन है, जिसे अभी भी प्रैक्टिस में रखा जा रहा है.
कहां से आया माई लॉर्ड शब्द
बता दें कि माई लॉर्ड शब्द का इस्तेमाल ब्रिटिश काल से ही हो रहा है. यूके कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक हाईकोर्ट के जज को माई लार्ड, सर्किट जजों को योर ऑनर, मजिस्ट्रेट जजों को योर वर्कशीप का इस्तेमाल किया जाता है. जानकारी के मुताबिक भारत में जब ब्रिटिश काल आया था, उस वक्त यहां पर भी वहां का सिस्टम लागू हुआ था. ब्रिटेन में हाउस ऑफ लॉर्ड होता है और भारत में लॉर्ड शब्द वहीं से आया था.
बार काउंसिल ऑफ इंडिया
अंग्रेजों के जाने के बाद भी उनका बहुत सारा कल्चर भारत में रह गया था. कोर्ट रूम में जज को माइ लॉर्ड कहने का कल्चर भी उनमें से एक है. हालांकि 2006 में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस तरह के शब्दों को रोकने के लिए प्रस्ताव पारित किया था. बार काउंसिल ऑफ इंडिया का कहना था कि इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल औपनिवेशिक काल का चलन था, लेकिन अब इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. लेकिन इसके बावजूद कोर्ट कल्चर में ये शब्द इस तरीके से घुस चुके हैं कि आज भी इनका इस्तेमाल उसी तरीके से किया जाता है.
किन देशों के कोर्ट में लॉड शब्द का इस्तेमाल
भारत में आधिकारिक तौर पर इन शब्दों के इस्तेमाल पर रोक है, लेकिन उसके बावजूद वकील ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में जज को क्या कहा जाता है. अमेरिका में चीफ जस्टिस को मिस्टर कहा जाता है. बाकी जजों को जस्टिस और उनका नाम लिया जाता है. लेकिन अगर आप जज का नाम भूलते हैं, तो आप योर ऑनर कहकर बुला सकते हैं. सिंगापुर में भी सुप्रीम कोर्ट जज को योर ऑनर कहते हैं. आस्ट्रेलिया में भी सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों को योर ऑनर कहने का चलन है.
ये भी पढ़ें: किसे कहा जाता है भारतीय बजट का संस्थापक? काफी कम लोग जानते हैं जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)