Interested Facts About Cloth : कपड़ों के तो हम सभी शौकीन होते ही है पर क्या आपको पता है कि कपड़ों में भी कुछ इंटरेस्टेड फैक्ट्स पाए जाते हैं. हमारी जींस में जेब का होना या हमारी शर्ट या टीशर्ट में एक्स्ट्रा बटन का होना या फिर जो हम जींस पहनते है उसका क्या कहानी है.


कुछ Interested Facts को हम जानते है पर कुछ से हम अभी भी दूर है. जैसे जींस में पॉकेट का होना या फिर जूतों में एक्स्ट्रा होल्स का होना वही जींस में चोटी चोटी जेब का होना या फिर आपकी शर्ट की कमर पर लूप का होना, तो आइए साथ में मिलकर इन सभी के जवाब जानते है.


जींस की जेब पर रिवेट्स का होना 


दरअसल, जींस में रिवेट्स के होने का मतलब है जींस की जेब को मजबूत करना और उन्हें फटने से रोकना क्योंकि जब आप बैठते है या जेब में कुछ रखते है तो जेब पर काफ़ी जोर पड़ता है. जिसकी वजह से वह फट भी सकती है.


जींस में छोटी जेब का होना 


जींस की इन छोटी जेब ने आप में से कई लोगो को सोचने पर मजबूर किया होगा की यह जेब इतनी छोटी है फिर किस काम की है. आपको बता दे जब 1800 के दशक में जींस का आविष्कार हुआ था तो इन छोटी जेब का इस्तेमाल अपनी छोटी घड़ी को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता था.


जूतों में क्यों होते है एक्स्ट्रा होल


जूते की तानियो के छेद से अलग हमारे जूतों में एक्स्ट्रा छेद भी होते है जूते हमारे पैरों को बंद रखते हैं. लेकिन हमारे पैरों को हवा की जरूरत होती है इसमें जो एक्स्ट्रा हाल जूते में होते हैं वह हमारे पैरों तक हवा पहुंचाने में मदद करते है.


शर्ट और टी शर्ट में क्यों होते है लूप


आपने अपनी शर्ट पर कुछ लूप देखे होंगे और अपने इसके पीछे के कारण के बारे में भी सोचा होगा. तो इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है शर्ट को लटकना शर्ट को बिना खराब किए उसको लटकाने के लिए शर्ट और टी शर्ट में लूप होते है.


शर्ट बटन


क्या आप जानते है पुरुषों की शर्ट में दाई तरफ बटन होते है. वहीं, महिलाओं को शर्ट में बाई तरफ बटन होते है यह एक सच तथ्य है इंटरनेट पर इसके पीछे के बहुत सारे कारण दिए गए है जो आप जाकर पढ़ सकते है पर हम नही जानते इनमे से कौनसा दावा सच है.


सिली हुए जेब


लड़कियों की जींस में सिली हुए जेब को बहुत ज्यादा देखा जा सकता है. वहीं, पुरुषों को जींस की तुलना में महिलाओं की जींस की पॉकेट बहुत छोटी होती है लेकिन क्या आपको पता है, यह एक नकली जेब होती है. लड़कियों की जींस की बेहतर फिटिंग के लिए लड़कियों की जींस में यह जेब होती है.


यह भी पढ़ें : इन देशों के पास अपनी खुद की सेना ही नहीं है... युद्ध हुआ तो दूसरों से लेनी पड़ेगी मदद