Red Chairs Of Tent House: आजकल के मॉडर्न जमाने में सभी अपने घर को इंटीरियर डिजाइनर से ही डिजाइन करवाना चाहते हैं. इंटीरियर डिजाइनर घर में आने वाले समानों को व्यवस्थित करने से लेकर कमरों के कलर, सोफे और कर्टेन से लेकर सजावट के सामान तक के बेहतरीन कलर कॉम्बिनेशन के ऑप्शंस आपके सामने रखते हैं. लेकिन, जब कभी भी आप किसी बर्थडे पार्टी, शादी या किसी और फंक्शन में गए होंगे तो आपने एक बात पर ध्यान दिया जो लगभग सभी फंक्शन में कॉमन होती है. आपने देखा होगा कि उस समारोह में जो कुर्सियां लगी होती हैं वह लाल रंग की दिखाई देती हैं.
हर समारोह में इन लाल रंग की कुर्सियों को देखकर आपके मन में यह ख्याल कभी न कभी जरूर आया होगा कि आखिर टेंट हाउस वालों के पास ज्यादातर लाल रंग की ही कुर्सियां क्यों होती हैं. इनमें ऐसा क्या खास होता है जो सभी टेंट हाउस वालों के पास यही लाल रंग की कुर्सियां होती हैं? अगर अभी तक भी आपको इसका जवाब नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं, आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको टेंट हाउस वालों के लाल रंग की कुर्सी होने का कारण बतायेंगे. जानने के लिए पढ़ते रहिए इस आर्टिकल को पूरा...
इस वजह से होती हैं लाल रंग की कुर्सियां
सभी टेंट हाउस वाले लाल रंग की कुर्सियों को ही इस्तेमाल में लेते हैं. इसके पीछे वजह यह है कि सभी कंपनियां लाल रंग की कुर्सियां ही बनाती हैं. जानकारी के अनुसार, कुछ कंपनियों ने अलग रंग की कुर्सियां बनाने की कोशिश की थी, लेकिन टेंट हाउस मालिकों ने अलग रंग की कुर्सियों को पसन्द नही किया. इसके पीछे एक तर्क यह भी बताया जाता है कि लाल रंग आकर्षक होता है. लाल कुर्सियों को दूर से ही देखने पर पता चल जाता है कि फंक्शन चल रहा है. इसके अलावा, लाल रंग की कुर्सियों को बनाने में इस्तेमाल होने वाला माल सस्ता होता है. इन सब वजहों के चलते कंपनियां लाल रंग की कुर्सियों ही अधिक बनाती हैं.
लाल रंग की कुर्सी के फायदे
लाल रंग की कुर्सियां मजबूत भी बहुत होती हैं. लाल रंग की कुर्सियों पर मौसम की मार भी कम पड़ती है, जिससे यह धूप, बरसात, ठंड को आसानी से झेल लेती हैं. यहां बात खत्म नहीं होती, बल्कि अगर लाल रंग की कुर्सियों को किचन के बाहर रख दिया जाए तो भी ये गर्माहट से नहीं पिघलती हैं. यह आसानी से टूटती नहीं, और बैठने में भी तकलीफ नहीं देती हैं.
यह भी पढ़ें-