Facts Related to Chips: भारत में लोगों की कोई भी पार्टी या पिकनिक चिप्स के बिना अधूरी रहती है. पैकेट में बंद चिप्स भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फूड प्रोडक्ट्स में से एक है. आज घर से निकलते ही आपको जो सबसे पहली शॉप मिलेगी उसपर ये चिप्स के पैकेट जरूर डिस्प्ले किए हुए मिलेंगे. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को चिप्स अच्छे लगते हैं. भारत में चिप्स का स्नैक्स के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. चिप्स खाने के दौरान आपने गौर किया होगा कि ज्यादातर चिप्स के ऊपर जिगजैग डिजाइन में लाइनें बनी होती हैं. इन लाइनों को देखकर अधिकतर लोगों को यही लगता है कि ये लाइनें डिजाइन के लिए बनी हुई होती हैं. अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो आप गलत हैं...अब आपके मन में सवाल आया होगा कि अगर ये लाइनें डिजाइन के लिए नही होती तो फिर क्यों होती हैं? आइए हम आपको इसके पीछे का राज बताते हैं.
इसलिए बनी होती है लाइनें
चिप्स के ऊपर बनी zig-zag लाइनों का कारण डिजाइन नही होता है. इसका कारण चिप्स के स्वाद से जुड़ा है. दरअसल, 90 के दशक तक आलू के चिप्स को घरेलू तौर पर ही बनाया जाता था. तब चिप्स पर इस तरह की कोई लाइन नहीं होती थी. यह लाइनें आपको मसालेदार चिप्स के ऊपर ही बनी मिलेगी. आज भी बहुत से चिप्स आते हैं जिनके ऊपर लाइनें नही बनी होती, लेकिन उनका स्वाद खाने में थोड़ा फीका होता है. अब आप सोच रहे होंगे कि इन लाइनों का मसालों से क्या लेना देना है?
चिप्स को स्वादिष्ट रखती हैं ये लाइनें
दरअसल, चिप्स के ऊपर लाइनें इसलिए बनाई जाती हैं ताकि उनपर मसालें रुक सकें और चिप्स खाने में स्वादिष्ट और मसालेदार लगें. चिप्स को स्वादिष्ट बनाने के लिए जिन मसालों का इस्तेमाल किया जाता है, वे इन लाइनों के भीतर ही जमा रह जाते हैं और चिप्स खाने में स्वादिष्ट लगते हैं. अगर ये लाइनें नही होंगी तो चिप्स पर मसालें नहीं रुकेंगे और उनके स्वाद में फर्क आ जायेगा. इन लाइनों के कारण ही किसी फ्लेवर के चिप्स के हर पैकेट के हर चिप्स का स्वाद एक जैसा रहता है.
इसके अलावा इन लाइनों को बनाने का एक कारण यह भी है ताकि चिप्स स्लिप ना हों. इसी के साथ चिप्स को ज्यादा क्रंची बनाने के लिए भी ये लाइंस बनाई जाती हैं, इससे लोग चिप्स के क्रंच का आनंदपूर्वक लुफ्त ले पाते हैं.
यह भी पढ़ें -
बड़े-बड़े शोरूम में क्यों नहीं होती खिड़कियां? वजह जान आप भी कहेंगे- ये तो पहले कभी सोचा नहीं था