आखिर शिप में क्यों नहीं होती हैं हेड लाइट, फिर भी पानी में टकराते क्यों नहीं?
शिपों में हेड लाइट नहीं होती, लेकिन इसके बावजूद रात को अन्य शिप या किसी और चीज से टकराती नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि हेड लाइड जहाज तक में लगी होती है, लेकिन शिपों में नहीं होती?
Why There Are No Headlights In Ships: आपने अक्सर फिल्मों में या फिर रियल लाइफ में शिप देखा होगा, लेकिन क्या आपने गौर किया कि उन शिपों में हेड लाइट नहीं होती है? आखिर शिप में हेड लाइट क्यों नहीं होती है? इसके पीछे की वजह क्या है? दरअसल आज हम आपको बताएंगे इसके पीछे की वजह.
दरअसल शिपों में हेड लाइट नहीं होती, लेकिन इसके बावजूद रात को अन्य शिप या किसी और चीज से टकराती नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि हेड लाइट जहाजों के अलावा अन्य गाड़ियों में लगी होती है, लेकिन शिपों में क्यों नहीं होती?
ये भी पढ़ें-
क्या 2047 तक हर भारतीय को आसानी से मिलने लगेंगी मेडिकल सुविधाएं? हैरान कर देगी यह नई रिपोर्ट
पानी के जहाजों में हेड लाइट की जगह नेविगेशन लाइट का होता है इस्तेमाल
इस सवाल का जवाब है कि पानी के जहाजों में हेड लाइट की जगह नेविगेशन लाइट का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें रनिंग लाइट्स कहा जाता है. साथ ही यह इंटरनेशनल सिस्टम भी है. इन्हें 2 मील दूर से ही देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
फ्लाइट के टॉयलेट पर बैठने के बाद भूलकर भी न दबा देना वैक्यूम का बटन, हो जाएगी यह दिक्कत
नेविगेशन या रनिंग लाइट एक इंटरनेशनल सिस्टम है
नेविगेशन या रनिंग लाइट एक इंटरनेशनल सिस्टम है, जो रात में या अंधेरे में दूसरी जहाजों से टकराव को रोकने में मदद करती है. दरअसल यह बहुत कमाल का सिस्टम है, क्योंकि इसमें लाइट्स बताती हैं कि जहाज किस ओर मुड़ने वाला है. ये लाइट्स जहाज के दोनों तरफ लगाई जाती है. इन लाइट्स का इस्तेमाल बखूबी किया जाता है. साथ ही इन लाइट्स से पता चलता है कि वो जहाज आपके लिए रास्ता देगा या फिर आपको उसके लिए रास्ता देना होगा?
बताते चलें कि नेविगेशन लाइट्स का प्रयोग करना इंटरनेशनल सम्मेलनों और नागरिक प्राधिकरणों ने अनिवार्य कर रखा है.
ये भी पढ़ें-
क्या होता है ब्लैक होल, इससे जुड़े राज जानकर उड़ जाएंगे आपके होश