दुनिया में कई तालाब अपने अनोखेपन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन क्या आप ऑस्ट्रेलिया की एक ऐसी झील के बारे में जानते हैं जिसका पानी गुलाबी रंग का है. ये झील दुनियाभर में अपने गुलाबी रंग के लिए जानी जाती है. जो देखने में तो बेहद खूबसूरत लगती है, लेकिन ये गुलाबी है क्यों, इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. चलिए आज हम इस झील का नाम और ये गुलाबी रंग की क्यों नजर आती है इस बारे में जानते हैं.


इस झील का पानी दिखता है गुलाबी


अमूमन आपने किसी झील का पानी देखा होगा तो उसका कोई रंग नजर नहीं आता, वैसे भी कहा जाता है पानी का अपना कोई रंग नहीं होता, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के वेस्टगेट पार्क में मौजूद हिलर लेक इन सभी बातों से इतर है. इस झील के पानी का अपना एक रंग है, जो गुलाबी नजर आता है. ये झील अपने अनोखेपन के लिये दुनियाभर में फेमस है. इस झील के पानी के रंग की वजह से इसे पिंक या सलाइन लेक के नाम से भी जाना जाता है. वहीं इस झील के चारों तरफ लगे पेपरबार्क और यूकेलिप्टस के पेड़ इसकी खूबसूरती को चार चांद लगा देते हैं. यही वजह है कि दुनियाभर के पर्यटक इस झील को देखने के लिए यहां आते हैं.


क्यों झील का पानी है गुलाबी?


इस लेक के गुलाबी रंग होने के पीछे एक खास वजह है. दरअसल इस झील के अंदर एल्गी और बैक्टीरिया हैं. हालांकि एल्गी और बैक्टीरिया होने के बावजूद ये इंसानों और वन्य जीवों को किसी तरह की नुकसान नहीं पहुंचाता. खास बात ये है कि इस झील मेंडेड सीकी ही तरह नमक की मात्रा बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से इसमें तैराकी करना भी खासा आसान हो जाता है, क्योंकि नमक की मात्रा ज्यादा होने के चलते इसमें भी आसानी से कोई डूब नहीं सकता.


किसने की थी इस झील की खोज?


इस झील की खोज के पीछे भी एक खास कहानी है. जैसे दुनिया की हर अद्भुत चीज की खोज किसी न किसी के द्वारा की गई है उसी तरह इस झील को भी एक इंसान ने ही खोजा था. इस इंसान का नाम मैथ्यू फील्डर्स था. मैथ्यू फील्डर्स पेशे से वैज्ञानिन थे और उन्होंने इस झील की खोज 15 जनवरी 1802 में की थी. इसके कुछ समय बाद ही इस झील की चएंर्चा दुनियाभर में होने लगी थीं. इसके बाद ये घुमक्कड़ स्वभाव के लोगों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र बन गई.


यह भी पढ़ें: International Olympic Day 2024: क्यों मनाया जाता है ये दिन और क्या है इसका इतिहास?