हम हर रोज शर्ट पहनते हैं... उनके बटन बंद करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि जब शर्ट पर हर जगह सिंगल बटन लगे होते हैं... तो आस्तीन पर दो बटन क्यों लगे होते हैं. सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि हम अक्सर बंद तो एक ही बटन करते हैं और हमेशा एक बटन खाली बता रहता है, तो आखिर ये एक एक्स्ट्रा बटन यहां क्यों दी जाती है? इसका क्या मतलब होता है?


क्यों लगी होती है आस्तीन पर दो बटन


कपड़ों की जानकारी रखने वाले जिन्हें आप स्टाइलिस्ट के तौर पर जानते हैं वो बताते है कि ऐसा नहीं है कि आस्तीन पर लगे 2 बटन में से एक बटन किसी काम का नहीं है. यह एक बटन सिर्फ सजावट के लिए नहीं होता, बल्कि इन दोनों बटनों का बकायदा इस्तेमाल किया जाता है. स्टाइलिस्ट ने बताया कि यह बटन आपकी बांह को टाइट और लूज करने के लिए होते हैं.


जिस हाथ से आप काम कर रहे होते हैं उसमें शर्ट कि बांह को टाइट करने के लिए आप पीछे वाले बटन का इस्तेमाल करते हैं, वहीं आगे वाली बटन का इस्तेमाल आप उस हाथ के लिए करते हैं जिसमें घड़ी लगाते हैं. ऐसा इसलिए ताकि कलाई पर घड़ी को सेट होने की जगह मिल सके. अब बटन की बात हो ही रही है तो इसी के साथ ये भी जान लीजिए कि आखिरकार लड़कियों की शर्ट में बटन बाईं तरफ क्यों लगे होते हैं?


लड़कियों की शर्ट में बाईं तरफ बटन क्यों होते हैं


लड़कियों की शर्ट में बाई तरफ बटन क्यों लगे होते हैं... इस पर कई तरह के फैक्ट दिए जाते हैं. इनमें से पहला ये है कि महिलाएं बच्चों को गोदी में उठाने के लिए अक्सर अपने बाएं हाथ का प्रयोग करती हैं. ऐसे में उनकी शर्ट में बटन बाईं तरफ इसलिए लगाया गया था, ताकि जब वह अपने बच्चे को मिल्क फीडिंग कराना चाहें तो अपने दाहिने हाथ से शर्ट का बटन खोल सकें. वहीं दूसरा फैक्ट यह दिया जाता है के शुरुआती दौर में जब महिलाओं के लिए शर्ट का अविष्कार हुआ तो उस वक्त जो महिलाएं घोड़ा चलाती थीं... वह शर्ट पहनती थीं और घोड़ा चलाते वक्त तेज हवा से उनकी शर्ट का बटन खुल ना जाए, इसलिए बटन को बाईं तरफ लगाया गया.


ये भी पढ़ें: कितना पुराना है BBC, क्या है इसका फाइनेंशियल मॉडल और कितने देशों में फैला मीडिया नेटवर्क, पढ़ें पूरी डिटेल