स्टार कछुए में ऐसा क्या होता है जो इसकी तस्करी की जाती है?
कछुओं की कई प्रजातियां है, जिनकी दुनियाभर में बड़े पैमाने पर तस्करी होती है. इनमें इंडियन स्टार टोर्टोइज कछुआ काफी पॉपुलर है. आइए जानते हैं आखिर इनकी तस्करी क्यों की जाती है.
हाल ही में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने थाईलैंड से भारत में तस्कर किए जा रहे 306 जीवित विदेशी जानवरों को पकड़ा है. जिसमें कई तरह की मछलियां, घोंघे, केकड़े और स्टार कछुओं सहित कई अन्य प्रजातियां भी शामिल थीं. कछुओं में स्टार कछुए की तस्करी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कछुओं में ऐसा क्या होता है जो इनकी तस्करी की जाती है.
स्टार कछुए की होती है काफी डिमांड
कछुओं की कई प्रजातियां है, जिनकी दुनियाभर में बड़े पैमाने पर तस्करी होती है. तस्करी के पीछे इनसे बनने वाली औषधियां, धार्मिक महत्व आदि कारण हैं. स्टार कछुए की पीठ पर पीले और काले रंग के चकत्ते की तरह की खूबसूरत आकृति होती है. यह एक पिरामिड की तरह लगती है. इनकी खूबसूरत दिखावट के साथ ही गलत धारणाओं के कारण भी तस्कर इनकी तस्करी करते हैं.
भाग्य का प्रतीक मानते हैं लोग
दक्षिण पूर्वी एशिया सहित कई जगहों पर लोग यह मानते हैं कि स्टार कछुए भाग्य के संकेत होते हैं और इन्हें पालने से भाग्य बदल जाता है. इस कारण से, इन्हें घरों में पालने की मांग बढ़ती जा रही है. लेकिन लोग इन्हें घर में पालने के लिए बड़ी रकम खर्च करने में हिचकिचाते हैं.
दवाई बनाने के लिए करते हैं इस्तेमाल
स्टार कछुओं से यौनशक्ति बढ़ाने वाली दवाओं का निर्माण भी किया जाता है, जिसके कारण इनकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अच्छी मांग होती है. इनके कारण, इनकी कीमत 15,000 से 25,000 रुपये के बीच में जाती है.
कहां-कहां पाए जाते हैं?
इंडियन स्टार टोर्टोइज कछुए जियोकेलोन एलिगांस फैमिली से आते हैं. स्टार कछुए भारतीय उपमहाद्वीप में विभिन्न स्थलों पर पाए जाते हैं, मुख्य रूप से भारत के मध्य और दक्षिणी हिस्सों के अलावा पश्चिमी पाकिस्तान और श्रीलंका में भी.
1 से 6 किलोग्राम तक हो सकता है वजन
भारत में, ये स्टार कछुए मुख्य रूप से तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के जंगलों में पाए जाते हैं, वे सूखे घास के मैदानों और झाड़ियों में रहते हैं और उनका आहार घास, फल, फूल, और पौधों की पत्तियों पर आधारित होता है. इनकी जीवनकाल 25 से 80 साल के बीच होती है और इनकी लंबाई 10 से 38 सेंटीमीटर तक हो सकती है, इनका वजन 1000 से 6600 ग्राम (1-6.6Kg) तक हो सकता है. भारत में छोटे और मध्यम आकार के स्टार कछुए पाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें - बच्चों को जन्म देने के बाद मर जाते हैं ये 5 जीव, देखिए लिस्ट