Why People Put Sun Glasses: आंखें शरीर का अनमोल और काफी नाजुक अंग होती हैं. दुनिया की खूबसूरती हमें आंखों से ही दिखाई देती है. आखों की कीमत उनसे पूछिए, जो दिव्यांग हैं या फिर जिनकी आंखें खराब हो चुकी हैं. इसलिए आपको अपनी आंखों का खास ख्याल रखना चाहिए. खराब लाइफस्टाइल के चलते समय से पहले ही आंखें कमजोर होने लगती हैं और उसका नतीजा यह होता है कि फिर चश्मा लगाना पड़ता है. आपने देखा भी होगा कि नेत्रहीन लोग या फिर जिनकी आंखों में कुछ दिक्कत आ जाती है, वो लोग काला चस्मा ही पहनते हैं. कभी सोचा है कि आंखों से इस काले चश्में का क्या लेना देना है? आइए जानते कि क्यों नेत्रहीन लोगों को काला चश्मा पहनने की सलाह दी जाती है...


कौन-कौन पहनते हैं काला चश्मा?
नेत्रहीन लोग तो काला चश्मा पहनते ही हैं, लेकिन उनके अलावा जिन लोगों की आंखों में इंफेक्शन होता है या फिर मोतियाबिंद जैसा कोई ऑपरेशन हुआ हो वो लोग भी काला चश्मा पहनते हैं. डॉक्टर उन्हें काला चश्मा पहनने की सलाह देते हैं. कुछ लोग शौकिया भी काला चश्मा पहनते हैं. ऐसे लोग सिर्फ धूप से बचने के लिए काले चश्मे का इस्तेमाल करते है. कुछ लोग क्लासी दिखने के लिए भी चश्मा चढ़ाए रहते हैं. आइए जानते हैं कि काला चश्मा आंखों को किस तरह प्रोटेक्ट करता है.


काम करता रहता है नेत्रहीन व्यक्ति की आंखों का कुछ हिस्सा
आंखों में कई सारे पार्ट्स काम करते हैं. नेत्रहीन लोगों की आंखें पूरी तरह से खराब नहीं होती हैं. ज्यादातर लोगों की आंखें केवल चित्र बनाने में असमर्थ होती हैं. कुछ लोगों की आंखें रंगों की पहचान करने में असमर्थ होती हैं. इसके अलावा आंखों की कई बीमारियां होती है, जिनसे व्यक्ति अंधा तक हो जाता है, लेकिन नेत्रहीन व्यक्ति की आंखों का कुछ हिस्सा हमेशा काम करता रहता है. 


इसलिए पहनते हैं काला चश्मा
नेत्रहीन या आंखों का रोगी व्यक्ति जब सूर्य की रोशनी में जाता है तो उसकी आंखों को किसी आम इंसान की आंखों से ज्यादा तकलीफ होती है. उसे आंखों में जलन शुरू हो जाती है. कई बार तो ये दर्द इतना असहनीय हो जाता है कि पीड़ित 10 कदम भी आगे नहीं चल पाता है. ज्यादातर नेत्रहीन व्यक्तियों की आंखों के आगे ऑरेंज सा कलर छा जाता है. ऐसे में डार्क ब्लैक कलर का चश्मा सूर्य की किरणों को उनकी आंखों तक पहुंचने से रोकता है. जिससे आंखों को आराम मिलता है. इसीलिए डॉक्टर नेत्रहीन और आंखों के रोगी व्यक्ति को विशेष प्रकार का गहरा काले रंग का चश्मा पहनने के लिए देते हैं. गौरतलब है कि नेत्रहीन व्यक्तियों का काला चश्मा, आम नागरिकों के धूप के काले चश्मे से अलग होता है.


यह भी पढ़ें -


ये पेट्रोल, दूध या पानी के टैंकर हमेशा गोल ही होते हैं, चोकोर क्यों नहीं? ये होती है इसकी वजह