देशों के नाम के आखिर में 'स्तान' क्यों लगाते हैं? जानिए इसके पीछे की वजह
दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं, जिनके नाम के आखिर में 'स्तान' लगा हुआ है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 'स्तान' का मतलब क्या होता है?
General Knowledge: आपने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान जैसे देशों के नाम जरूर सुने होंगे. इन देशों के अलावा दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं, जिनके नाम के आखिर में 'स्तान' लगा हुआ है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 'स्तान' का मतलब क्या होता है? बहरहाल आज हम इसका मतलब बताएंगे. साथ ही आपको बताएंगे कि यह 'स्तान' किस भाषा से लिया गया है. दरअसल 'स्तान' का क्या मतलब होता है और ये किस भाषा का शब्द है.
इस्तान या स्तान शब्द का मतलब क्या होता है?
मशहूर वेबसाइट ब्रिटैनिका के मुताबिक इस्तान या स्तान शब्द का मतलब उस जमीन से होता है, जो किसी खास चीज से जुड़ी हो या जिस जगह पर लोग रहते हैं. इसके अलावा 'इस्तान' या'स्तान' पर्शियन शब्द है. उदाहरण के लिए अफगानिस्तान का मतलब है अफगानियों की जमीन. इसी वजह से किसी जगह के नाम के आगे स्तान शब्द का इस्तेमाल किया गया. ऐसा कहा जाता है कि आगे चलकर ये नाम इतने पॉपुलर हुए थे कि उस जगह के पुराने नामों में बिना कोई बदलाव किए उसे देश का नाम रखा गया.
ये भी पढ़ें-
अफगानिस्तान में महिलाओं से अब तक क्या-क्या अधिकार छीन चुका है तालिबान? ये रही पूरी लिस्ट
देशों के नाम के आखिर में 'लैंड' शब्द का क्या होता मतलब?
साथ ही आपने देखा और सुना होगा कि कई देशों के नाम के आखिर में 'लैंड' शब्द लगा हुआ है. इनमें इंग्लैंड, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, थाइलैंड और पोलैंड जैसे और भी कई नाम हैं. आज के समय में तो हम यही जानते हैं कि यह एक इंग्लिश का शब्द है, जिसका इस्तेमाल जमीन के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें-
प्रधानमंत्री से लेकर स्पीकर तक, जानें कब और किसके खिलाफ लाया जा सकता है अविश्वास प्रस्ताव
संस्कृत भाषा के कई शब्द इंग्लिश और अरबी भाषा में इस्तेमाल किए गए हैं. संस्कृत के 'स्थान' शब्द से ही 'स्तान' बना है, जिसका अर्थ जमीन या जमीन का टुकड़ा होता है. संस्कृत भाषा के स्थान से ही स्तान बना है, जिसका अर्थ जगह या किसी स्थान से होता है.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान से अलग होने से पहले बांग्लादेश में इतनी थी हिंदुओं की संख्या, हैरान करने वाला है आंकड़ा