आतंकी कसाब ने मौत से पहले आखिरी बार क्यों मांगे थे दो टमाटर? जानें क्या थी वजह
Terrorist Kasab: मुंबई हमलों के दोषी कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी गई थी. जेल अधिकारी बताते हैं कि कसाब ने फांसी से पहले दो टमाटर की भी डिमांड की थी.

अंधेरा बहुत डरावना होता है लेकिन एक रोज रोशनी की एक किरण उस अंधेरे का खात्मा कर देती है. हर रात की सुबह जरूर होती है, लेकिन 16 साल बीत जाने के बाद देश की राजधानी 26/11 के हमले से तो उबर गई, लेकिन जख्म अभी भी ताजा हैं. आज भी उन सैकड़ों लोगों की मौत को कोई भूल नहीं पाया है और न ही उन शहीद हुए पुलिसकर्मियों को. इस कोहराम में एक आतंकी जिंदा पकड़ लिया गया था, जिसका नाम था अजमल आमिर कसाब.
जिन 10 आतंकियों ने देश की आर्थिक राजधानी में हाहाकार मचाया था, उनमें वो भी शामिल था. कसाब को मौत की सजा सुनाई गई थी और उसने फांसी से पहले टमाटर की मांग की थी. चलिए जानें कि उसने आखिर ऐसा क्यों किया था.
जुहू चौपाटी से गिरफ्तार हुआ था कसाब
कसाब को मुंबई हमले के अगले दिन जुहू चौपाटी से गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने समेत कई अन्य कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था. साल 2009 से 2010 तक इस मामले की सुनवाई स्पेशल कोर्ट में चली थी. इसके बाद 3 मई को कोर्ट ने सजा सुनाते हुए अजमल कसाब को मुंबई आतंकी हमलों के लिए दोषी ठहराया था और 6 मई को फांसी की सजा सुनाई थी.
क्या थे कसाब के आखिरी शब्द
कसाब ने दया याचिका की अपील की थी, लेकिन वह खारिज हो गई थी. चार साल तक चली न्यायिक प्रक्रिया के बाद आखिर 21 नवंबर 2012 को सुबह 7.30 बजे पुणे की यरवदा जेल में फांसी दे दी गई. फांसी से पहले कसाब के आखिरी शब्द थे कि अल्लाह कसम ऐसी गलती दोबारा कभी नहीं होगी, अल्लाह मुझे माफ करें.
कसाब ने मरने से पहले क्यों मांगे थे दो टमाटर
कसाब को फांसी की जानकारी एक दिन पहले मंगलवार को दी गई थी, जिसके बाद वह शांत रहा था. सुबह छह बजे जब वह उठा तो उसने पहले नमाज अदा की और फिर जेल के अधिकारियों से दो टमाटर की डिमांड की थी. हालांकि इस बात का तो पता नहीं चल पाया कि आखिर उसने टमाटर की डिमांड क्यों की थी. लेकिन यह तो सच है कि मरने से पहले उसने दो टमाटर मांगे तो जेल के अधिकारियों ने उसे एक टोकरी टमाटर लाकर दिया था. उसने दो टमाटर उठाए और दो में से सिर्फ एक खाया, लेकिन उसने ऐसा क्यों किया, इसका रहस्य कसाब के साथ चला गया.
यह भी पढ़ें: क्या वाकई घर में गोबर का लेप लगाने से कम होती है गर्मी? जान लीजिए इसका जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

