Interesting Fact About Bat: दुनियाभर में कई प्रकार के जीव जंतु मौजूद हैं, हर जीव जंतु की अपनी अलग विशेषता है. कुछ रेंगने वाले, कुछ तैरने वाले तो वहीं कई उड़ने वाले जीव भी हैं. कई जीवित हैं तो कई विलुप्त होने की कगार पर हैं. इन जीव जंतुओं में से कई ऐसे भी हैं जिनके बारे में कई लोगों ने सुना भी नहीं होगा. उड़ने वाले जीवों में भी हर जीव अपनी अलग पहचान छुपाए हुए हैं, उन्हीं में से एक है चमगादड़ और उसकी उल्टा लटककर सोने की पहचान.
आसमान में उड़ने वाला चमगादड़ स्तनधारी जीव है. उसकी एक खासियत ऐसी है जिसकी वजह से वो काफी लोकप्रिय है और वो है उसका उल्टा लटककर सोना, लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर चमगादड़ उल्टा सोता क्यों है. तो चलिए आज जान लेते हैं.
उल्टा क्यों सोते हैं चमगादड़?
चमगादड़ के बारे में एक खासियत ये भी है कि ये एकमात्र ऐसा स्तनधारी जीव है जो आसानी से उड़ सकता है. इसके अलावा वहीं इनके उल्टा सोने का कारण इनका आसानी से उड़ान भरना है. दरअसल ये पक्षियों की तरह जमीन से उड़ान नहीं भर पाते, वहीं उल्टा सोने पर ये आसानी से उड़ान भर लेते हैं. यही कारण है कि ये अक्सर पुरानी इमारतों या ऐतिहासिक किलों पर उल्टा लटके आसानी से नजर आ जाएंगे.
उल्टा सोने पर भी क्यों नहीं गिरते चमगादड़?
अब सवाल ये भी उठता है कि चमगादड़ उल्टा सोते हैं फिर भी गिरते क्यों नहीं हैं? तो बता दें कि इनके शरीर में इनके पैरों की नसों की बनावट ही ऐसी है कि वो इनके शरीर के वजन को आसानी और मजबूती से पकड़े रखती है. यही वजह है कि ये आसानी से उल्टे लटके रहते हैं.