Why Bike Headlights Are Always On: आपने अक्सर गौर किया होगा कि स्कूटर और बाइक की हेडलाइट दिन के समय भी ऑन रहती है, हालांकि पहले के समय में इन्हें ऑफ करने का ऑप्शन आता था जो अब नहीं आ रहा है. ये बदलाव 1 अप्रैल 2017 के बाद की गाड़ियों में किया गया है. अब स्कूटर की लाइट लो या हाई तो की जा सकती है, लेकिन इसे पूरी तरह से बंद करने का ऑप्शन उपल्बध नहीं होता, लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा होता क्यों है? चलिए आज इसका जवाब जानते हैं.


क्यों दिन में भी ऑन रहती है स्कूटर की लाइट?


दरअसल केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने दोपहिया वाहनों की सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन (AHO) फीचर को लाने की सिफारिश की थीहमेशा दोपहिया वाहनों की हेडलाइट जलते रहने का उद्देश्य सड़कों पर दोपहिया वाहनों की विजिबिलिटी को बढ़ाना था. बता दें अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में वाहनों की विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए ये नियम पिछले कई सालों से लागू है. जिसके चलते सड़कों पर विजिबिलिटी बढ़ी है और हादसों में कमी आई है.


क्या है वजह?


भारत में दोपहिया वाहनों के ऑटोमैटिक हेडलाइट में ऑन का फीचर होने की मुख्य वजह छोटे वाहनों की विजिबिलिटी का काम होना है. ऐसे में यदि वाहन बहुत दूर से आ रहा हो तब भी उसका पता नहीं चलता है. वहीं यदि मौसम खराब होता था या सड़क पर धुंध होती थी तो दोपहिया वाहनों की हेडलाइट दिन में न जलने की वजह से उसका पता ही नहीं चलता था. ऐसी स्थिति में वाहनों के टकराने की संभावना बढ़ जाती थी. वहीं यदि दोपहिया वाहनों की हेडलाइट दिन में भी जलती रहे तो उसकी विजिबिलिटी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से दोपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आई है.        


यह भी पढ़ें: बैट पर यहां लगी बॉल... तो समझो गेंद सीमा रेखा के बाहर, जानिए किसे कहते हैं स्वीट स्पॉट