गर्मी का मौसम आते ही अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ चिड़िया आपके शीशे की खिड़की पर बार-बार चोंच मारती हैं. कभी आपने सोचा है कि आखिर चिड़िया ऐसा क्यों करती है. चलिए आपको बताते हैं कि चिड़िया के ऐसा करने के पीछे आखिर कारण क्या है.


चिड़िया ऐसा क्यों करती है?


अक्सर ऐसा गर्मियों के अंत में होता है. जब चिड़ियों के प्रजनन का समय होता है. इस समय चिड़ियों की कुछ प्रजातियां अपने पार्टनर और बच्चे को लेकर काफी ज्यादा सतर्क रहती हैं. उन्हें अगर कहीं से भी अपने परिवार पर खतरा नजर आता है तो वह उनकी सुरक्षा के लिए लड़ने को तैयार हो जाते हैं.


दरअसल, जब ये पक्षी आपके घर के पास अपना घोंसला बनाते हैं और बच्चे देते हैं तो वह उस घोंसले के आसपास एक सीमा बना लेते हैं. ये पक्षी अपनी सीमा में अपने जैसे किसी और पक्षी को बर्दाश्त नहीं करते, उसे अपना कंपीटिटर मानते हैं. यही वजह है कि जब वह खिड़की के शीशे के पास पहुंचते हैं तो उन्हें शीशे में उन्हीं की शक्ल दिखती है, जिसे देख कर उन्हें लगता है कि ये उनका कोई कंपीटिटर है और वह उस पर हमलावर हो जाते हैं. यही वजह है कि वह शीशे पर बार-बार चोंच मारते हैं.


ऐसी स्थिति में हमें क्या करना चाहिए


अगर आपके घर के शीशे पर कोई चिड़िया बार-बार चोंच मार रही है तो आपको उसे लेकर ज्यादा परेशान नहीं होना है. अगर आप खिड़की कवर कर सकें तो वो कर दें. या फिर बाहर जा कर सिर्फ इतना देख लें कि कहीं चिड़िया घायल तो नहीं है. अगर चिड़िया घायल हो तो उसकी मदद करें और उसे घोंसले तक पहुंचा दें. इसके अलावा अगर गर्मी के मौसम में आपके घर के बाहर कोई चिड़िया घोंसला बना रही है या बना चुकी है तो उसके लिए पानी और खाने का इंतजाम जरूर कर दें. गर्मियों में प्यास के चलते कई पक्षी अपनी जान गंवा देते हैं.


ये भी पढ़ें: Black Ice: क्यों रोड पर पड़ी ब्लैक आइस को माना जाता है नॉर्मल बर्फ के मुकाबले ज्यादा खतरनाक, जान लें वजह