Why cat hates water: प्रकृति में बहुत तरह के जीव-जंतु रहते हैं. इनमें से बहुत से जीवों को हम पालते भी हैं. आपने चिड़ियां, तोते और कुत्तों आदि को अक्सर पानी में नहाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने बिल्लियों को नहाते देखा है? इसपर बहुत से लोगों का जवाब होगा कि हां देखा है, लेकिन ज्यादातर बिल्लियों को पानी से नफरत होती है.
हालांकि, सभी बिल्लियां ऐसा नहीं करती है. कुछ बिल्लियों को पानी से कोई दिक्कत नही होती है. अब सवाल उठता है कि ज्यादातर बिल्लियां पानी से इतनी दूरी क्यों बनाकर रहती हैं? कई वैज्ञानिकों ने बिल्लियों के इस स्वभाव पर रिसर्च की और अपनी थ्योरी पेश की हैं. आइए जानते हैं बिल्लियों के पानी से डरने के बर्ताव पर वैज्ञानिकों का क्या कहना है...
यह है वजह
इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका (Britannica) की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों की एक थ्योरी में बताया गया है कि बिल्लियों के ऐसा करने की वजह इनकी उत्पत्ति से जुड़ी है. बिल्लियों की उत्पत्ति ऐसी जगहों पर हुई है जहां शुष्क जलवायु रहती थी. वहां पर पानी आसानी से उपलब्ध नही हो पाता था. यानी शुरुआती दौर से ही बिल्लियों का वास्ता पानी से कम ही रहा, इनको नहाने के लिए नदी या तालाब भी कम ही उपलब्ध रहे. इसलिए बिल्लियां ऐसा करती हैं.
स्वभाव में रह गई ये खासियत
लम्बे समय तक शुष्क जलवायु में रहने और पानी से दूरी होने के कारण धीरे-धीरे पानी से दूर रहना इनके स्वभाव में शामिल हो गया. इस बिल्लियां एक लंबे अरसे तक पानी के इस्तेामल से वाकिफ ही नहीं रहीं. यह स्वभाव समय के साथ इनके जीन में विकसित होता गया और अगली पीढ़ियों में पहुंचता चला गया.
सूखने में लगता है समय
इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका की रिपोर्ट के अनुसार, एक थ्योरी का कहना है कि बिल्लियां अपनी रोएंदार खाल के कारण भी भीगना पसंद नहीं करती हैं. बिल्लियां हमेशा अपने आप को साफ-सुथरा रखने की कोशिश करती हैं, इसलिए स्किन के भीगने पर रोएं होने के कारण उसे सूखने में समय लगता है और तब तक ये असहज महसूस करती हैं.
दरअसल, ठंडे इलाकों में रहने वाली बिल्लियों की खाल पर 120000 बाल पर स्क्वायर इंच पर होते हैं. बिल्लियों की स्किन तीन अलग-अलग परतों से बनी हुई होती हैं. पहला कोट शरीर को हवा से बचाता है तथा दूसरा कोट शरीर के तापमान को बनाए रखता है और मोटे बालों से बना तीसरा कोट शरीर को धूप तथा अन्य चीजों से बचाता है.
यह भी पढ़ें - प्याज काटते समय आंखों से आंसू क्यों बहने लगते हैं...? समझिए इसके पीछे का विज्ञान