Facts About Cockroach: दुनिया में लाखों प्रकार के जीव जंतु और कीड़े-मकोड़े हैं. कुछ कीड़े दूर घने जंगलों मैं रहते हैं तो कुछ हमारे आसपास ही या फिर फिर हमारे घर में ही छुपे रहते हैं. कॉकरोच उन्ही कीड़ों में से एक है, जो हमारे घर के कोनों में छिपे रहते हैं. महिलाओं को इनसे सबसे ज्यादा डर लगता है. इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार से Hit नाम का कीटनाशक खरीद कर लाते हैं. अब सवाल यह है कि आखिर हिट छिड़कने के बाद ऐसा तो क्या हो जाता है कि कॉकरोच की मौत हो जाती है?


गला कटने के बाद भी रहता है जिंदा


सभी प्राणियों के प्राण कंठ में ही बसते हैं. अगर उनका गला कट जाए, तो वे बस कुछ ही पलों के मेहमान रह जाते हैं. इंसान से लेकर बड़े-बड़े खतरनाक जानवर भी सिर कट जाने के बाद मर हैं, लेकिन कॉकरोच एक ऐसा जीव है जो सिर कटने के बाद भी हफ्तेभर तक जीवित रह सकता है. चौंकिए मत! यह सच है. अब सवाल यह है कि जो जीव सिर कटने के बाद भी नहीं मरता, वो हिट का स्प्रे लगते ही क्यों मर जाता है? आइए जानते हैं सिर कटने के बाद कॉकरोच जिंदा कैसे रह पाता है और हिट छिड़कने पर क्यों मर जाता है. 


Hit छिड़कने पर कैसे मर जाता है कॉकरोच?


godrejhit वेबसाइट के मुताबिक, अधिकांश कॉकरोच स्प्रे में सक्रिय तत्व के रूप में सिंथेटिक पाइरेथ्रिन और पाइरेथ्रोइड होते हैं. जैसे ही स्प्रे किया जाता है कॉकरोच की स्कीम इन इंसेक्टिसाइड को अवशोषित कर लेती है. जिससे रसायन उसके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. जिसके बाद यह न्यूरोटोक्सीन इंसेक्टिसाइड उसके शरीर में नर्वस सिस्टम पर प्रहार करते हैं. जिससे शरीर में सभी सिग्नल संचार ठप्प पड़ जाते हैं. इससे कॉकरोच के बॉडी पार्ट्स अचानक से काम करना बंद कर देते हैं. जिससे यह अपनी पीठ के बल लेटकर तड़पने लगता है और पैरालाइज होकर उसकी मौत हो जाती है.




सिर कटने के बाद कैसे रह पाता है जीवित?


कॉकरोच का सिर कटने के बाद भी वो हफ्ते भर तक ज़िंदा रह सकता है और इसकी वजह कुदरत का चमत्कार तथा कॉकरोच के शरीर का विज्ञान है. दरअसल कॉकरोच के शरीर की संरचना की वजह से ऐसा संभव हो पाता है. आपको बता दें कि कॉकरोच के शरीर में ओपन सर्कुलेटरी सिस्टम होता है. जिसका मतलब है कि कॉकरोच नाक से नहीं बल्कि शरीर पर बने छोटे-छोटे छेदों से सांस लेता है. इसी कारण सिर कटने के बाद भी कॉकरोच की सांसें चलती रहती हैं. उसके बाद भोजन और पानी के अभाव में हफ्तेभर बाद इसकी मौत हो जाती है.


यह भी पढ़ें - जिस तरह भारत में चाय है, वैसे पाकिस्तान में किस ड्रिंक का क्रेज है? जानकर आ जायेगा मुंह में पानी!