सफेद लंबा कोट आप जब भी किसी को पहने देखतेे हैं तो आप अपने आप मान लेते हैं कि वो कोई डॉक्टर द्वारा ही पहना गया होगा, लेकिन अक्सर आपके मन में ये सवाल भी उठता होगा कि आखिर डॉक्टर्स ये कोट पहनते क्यों है और इसके पीछे की वजह क्या है. तो चलिए आज जान लेते हैं.


कैसे डॉक्टरों की पहचान बन गया सफेद कोट?
आपको जानकर हैरानी होगी कि 19वीं सदी के मध्य से पहले सिर्फ प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिक ही लैब कोट पहना करते थे. जो हल्के गुलाबी या पीले रंग के हुआ करते थे. उस समय वैज्ञानिकों ने औषधियों द्वारा किए गए उपचार को बेकार दिखाकर चिकित्सकों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई थी. उस समय जनता और शासकों द्वारा भी वैज्ञानिकों की तारीफ की जाती थी और डॉक्टरों या वैद्यों पर अधिक विश्वास नहीं किया जाता था. यही  वजह थी कि चिकित्सा का पेशा विज्ञान की ओर मुड़ गया. इस प्रकार डॉक्टरों या चिकित्सकों ने वैैज्ञानिक बनने का फैसला किया. 


जब डॉक्टरों ने अपना लिए साइंटिस्टों के कोट
उस समय ये सोचा गया कि प्रयोगशालाओं में किए गए अविष्कार बीमारियों को ठीक करने में कारगर सिद्ध हो रहे हैं, इसलिए डॉक्टर्स भी खुद को वैज्ञानिकों के रूप में प्रस्तुत करने के बारे में सोचनेे लगे. यही वजह रही कि उन्होंने वैज्ञानिक प्रयोगशाला कोट को अपने कपड़ों के मानक के रूप में अपनाया लिया और डॉक्टरों ने 1889 ईस्वी में एक पहचानने योग्य प्रतीक के रूप में कोट पहनना शुरू कर दिया.


ऐसे में जब उन्होंने वैज्ञानिकों के कोट को अपनाया तो उन्हें सफेद रंग पसंद आया. जिसकेे चलते धीरे-धीरे सभी चिकित्सक सफेद कोट में ही नजर आने लगे. ये कोट डॉ. जॉर्ज आर्मस्ट्रांग द्वारा भी पेश किया गया था.


शुद्धता को दर्शाता है ये रंग
सफेद रंग शुद्धता को दर्शाता है, साथ ही ये रंग अच्छाई का प्रतिनिधित्व भी करता है. इस कोट को पहने देख मरीज का भी डॉक्टर के प्रति भरोसा बढ़ जाता है. यही वजह है कि चिकित्सक सफेद कोट को पूरी तरह अपना चुके हैं.


यह भी पढ़ें: Election Commission: क्या वोटर्स को तोहफे देना आचार संहिता के दायरे में नहीं आता, चुनाव आयोग कैसे लेता है ऐसे मामलों में एक्शन?