Dangerous Dogs: देश भर से कुत्तों के खूंखार वार की खबरें आ रही हैं. नोएडा में कुत्तों ने सात महीने के मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, कुछ दिनों पहले लखनऊ में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने बुजुर्ग मालकिन की हत्या कर दी. इन खबरों से लोगों के मन में दशहत बन चुकी है. खासकर उनके जो कुत्ते नहीं पालते हैं. यहां एक सवाल भी खड़ा होता है कि कुसूर किसका है? कुत्तों का या उसे पालने वाले मालिक का? भारत में लोग खूंखार नस्ल के विदेशी कुत्ते पाल तो रहे हैं, लेकिन क्या उन्हें वह माहौल दे पा रहे हैं, जिसमें वह रहने के लिए बने हैं? इन सब सवालों का जवाब जानने के लिए यह पूरी खबर पढ़ें


कुत्तों को क्यों आता है गुस्सा



  • कुत्ते जब सामने वाले इंसान से डरते हैं तो आक्रामक हो जाते है.

  • पालतू कुत्ते को ललकारने से उसके भीतर बैठी हिंसक प्रवृत्ति जाग जाती है और वे आक्रामक हो जाते हैं.

  • खुले में रहने वाली कुत्तों की ये प्रजातियां अब बंधक बना दी गई हैं. इससे में कुत्ते हिंसक हो जाते हैं.

  • अमेरिकन सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रूएलिटी टू एनिमल्स (एएसपीसीए) के मुताबिक, घरों में पाले जा रहे 80% कुत्तों को सही प्रशिक्षण नहीं मिल पाता है.


दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्ते



  • पिटबुल : यह दुनिया का खतरनाक कुत्ता है. इसकी ताकत और इसकी बनावट इसे सभी से अलग बनाती है. पिटबुल भालू और सांड जैसे जीव की गर्दन पकड़कर उन्हें मारने में सक्षम होता है. इसे ज्यादातर फार्म हाउस की सुरक्षा के लिए पाला जाता है. यह बेहद गुस्सैल होता है. खाने पर संकट आए तो मालिक तक पर हमला कर सकता है. इसको लंबी वॉक पर ले जाना बेहद जरूरी होता है. पिटबुल को तैरना पसंद होता है. इसे बच्चों से दूर रखना चाहिए.

  • बुलमास्तिफ : ये अमूमन शांत स्वभाव के होते हैं. किसी बाहर के व्यक्ति को संदिग्ध के रूप में देखते हैं. बुलमास्तिफ खुद की सुरक्षा को लेकर अन्य के मुकाबले ज्यादा सतर्क रहता है. अजनबी लोगों के प्रति इनका बर्ताव गुस्सैल होता है. 

  • रॉटविलर : ये दुनिया के अन्य कुत्तों की तुलना में अधिक चौकन्ना रहता है. इसे आर्मी में पाला जाता है. ये चीजों को बहुत जल्दी सीख सकता है. रॉटविलर हर दिन दो घंटे व्यायाम कराना जरूरी है. अधिक गर्मी से ये परेशान हो जाते है.

  • अमेरिकन बुलडॉग: एथलेटिक बॉडी वाला ये डॉग अपनी ताकत और ऊर्जा के लिए दुनियाभर में मशहूर है. इसका जबड़ा बेहद स्ट्रॉन्ग होता है. अमेरिकन बुलडॉग बिलकुल भी सामाजिक नहीं होते हैं. ये सामने वाले पर तुरंत झपट्टा मार सकते है.


यहां हम आपके साथ एक लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसमे दिखाया गया है कि किस देश में किन कुत्तों को प्रतिबंधित किया गया है.


अमेरिका: पिटबुल, वोल्फडॉग, रॉटविलर, प्रेसा पर कई राज्यों में रोक


जर्मनी: अमेरिकन स्टैफर्डशायर टेरियर, बुल टेरियर, पिट बुल टेरियर, स्टैफर्डशायर बुल टेरियर


ब्रिटेन: पिट बुल टेरियर, जापानीज टोसा


बदलते मौसम से बिगड़ता है मिजाज


गर्मी बढ़ने से डॉगी ज़्यादा हांफने लगते हैं. सर्दियों की तुलना में गर्मी में ये ज्यादा थक जाते हैं जिससे वे हिंसक बनने लगते हैं. अमेरिका में 2018 में कुत्तों के काटने के 4611 मामलों की पुष्टि की गई थी. इसमें आधे से अधिक गर्मी के केस थे.


सुझाव


जानवरों को पालना और उनसे प्रेम करना इंसानों के स्वाभाविक गुणों में से एक है, लेकिन आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपका शौक किसी दूसरे के लिए या खुद अपने लिए जानलेवा न बन जाए. कहीं न कहीं यह जानवरों के लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकता है. ऐसे में जानवरों के पालने के नियम-कायदों को फॉलो करना चाहिए. यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कौन सा जानवर किस स्थिति-परिस्थिति में कैसे रिएक्ट करता है.


अगर कुत्ता हमला कर दे तो क्या करें



  • अगर छिपने की जगह आस पास नहीं है तो भागे नहीं, क्योंकि आप कुत्ते से तेज नहीं भाग सकते.

  • अगर आपके हाथ में कुछ सामान है तो उसे कुत्ते की तरफ कर दें, कुत्ता उसपर झपटेगा.

  • दिमाग ठंडा रखें, चिल्लाएं नहीं, अगर आप लंबे हैं तो सीधा खड़े रहें.

  • अगर आप गिर जाएं तो खुद को गोल बॉल की तरह बनाकर आपकी गर्दन और पेट बचाएं.

  • अगर बदन पर जैकेट है और आपको उसे उतारने का मौका मिल जाए तो जैकेट को कोहनी के आसपास लपेट लें और उसे एक ढाल की तरह यूज करें. 


यह भी पढ़ें-


इस कीड़े के अण्डे को बड़े चाव से खाते हैं लोग!