(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यहां है मौत की शक्ति...कुत्ते पास आते ही कर लेते हैं आत्महत्या
स्कॉटलैंड के डंबार्टन में स्थित इस ओवरनॉट ब्रिज का निर्माण साल 1859 में कराया गया था. लेकिन कुत्ते यहां आकर आत्महत्या कर लेते हैं, इस बात को पहली बार साल 1950 में नोटिस किया गया.
दुनिया में कई रहस्यमयी चीजें हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे. एक ऐसी ही जगह है स्कॉटलैंड के डंबार्टन में. यहां एक ऐसा ब्रिज है, जिसके पास जाते ही कुत्तों को कुछ हो जाता है. वो अजीब सी हरकतें करने लगते हैं और फिर अचानक से ब्रिज के ऊपर से कूद कर आत्महत्या कर लेते हैं. ऐसा एक दो कुत्तों के साथ नहीं बल्कि करीब 600 से ज्यादा कुत्तों के साथ हुआ है. चलिए आपको इस जगह की पूरी कहानी बताते हैं.
कुत्तों को क्या हो जाता है
स्कॉटलैंड के डंबार्टन में स्थित इस ओवरनॉट ब्रिज का निर्माण साल 1859 में कराया गया था. लेकिन कुत्ते यहां आकर आत्महत्या कर लेते हैं, इस बात को पहली बार साल 1950 में नोटिस किया गया. दरअसल, ये पुल करीब 50 फीट ऊंचा है और नीचे हर तरफ पत्थर ही पत्थर हैं. इसलिए जो भी कुत्ता ऊपर से कुदता है वो तुरंत मर जाता है. पहले ऐसा स्ट्रीट डॉग करते थे, लेकिन अब अगर आप इस पुल के पास अपना पालतू कुत्ता भी लेकर गए तो वो आत्महत्या कर लेता है.
विज्ञान अब तक इसके बारे में कोई ठोस आधार नहीं दे पाया. हालांकि, वहां के लोकल लोग मानते हैं कि जब ये पुल बना था तो एक बार एक शख्स ने अपने एक नवजात बच्चे को इस पुल से नीचे फेंक दिया था और फिर खुद भी कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. लोकल लोग मानते हैं कि जब कोई कुत्ता इस पुल के आसपास आता है तो इनकी निगेटिव एनर्जी उन्हें अपनी ओर खींचती है और कुत्ते बदहवास होकर पुल से नीचे कूद जाते हैं.
क्या कहता है विज्ञान
हालांकि, इस पर विज्ञान का तर्क अलग है. एक्सपर्ट भूत वाली बात पर विश्वास नहीं करते और इसके पीछे दूसरी वजह होने की बात करते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुत्ते ऐसा एक गंध की वजह से करते हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस पुल के पास एक खास तरह की तेज गंध मौजूद है जो कुत्तों को शिकार के लिए उकसाती है. इस गंध की वजह से कुत्ते पुल से नीचे कूद जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. आज इस पुल एक बोर्ड लगा दिया गया है, जिस पर लिखा है कि यहां कुत्तों को लाना मना है.
ये भी पढ़ें: क्या AI मौत की तारीख भी बता सकता है, जानिए क्या कहती है इस पर हुई रिसर्च