कुत्तों का अपने मालिक को चाटना एक आम बात है. जिन लोगों के पास कुत्ते हैं, उनके साथ ऐसा अक्सर होता है. ज्यादातर लोगों को लगता है कि अगर उनका पेट डॉग उन्हें चाट रहा है तो वह उनके प्रति अपने प्रेम, दोस्ती और स्नेह को दिखा रहा है. कुछ हद तक ये बात सही भी है. लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता. खासतौर से तब जब वह आपके शरीर के एक हिस्से को ज्यादा चाट रहा हो. चलिए आज इस खबर में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या है इसके पीछे का विज्ञान
दरअसल, कई बार कुत्ते ऐसा सिर्फ प्यार दिखाने के लिए नहीं करते. बल्कि अपनी भावनाओं और जरूरतों को व्यक्त करने के लिए भी वह चाटने का काम करते हैं. मेंटल फ्लॉस की एक रिपोर्ट के अनुसार, जंगली भेड़िये, लोमड़ियां और अन्य जंगली कुत्ते जब पिल्ले होते हैं तो वह अपनी मां के चेहरे और थूथन को चाटते हैं, जब वह शिकार से अपने मांद में वापिस लौटती है.
पिल्ले ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि वह उनके लिए उल्टी कर सके और उन पिल्लों को भोजन मिल सके. पालतू कुत्तों में भी ये प्रवृत्ति बनी रहती है. इसलिए अगर भविष्य में आपका कुत्ता आपके किसी अन्य अंग की तुलना में आपके चेहरे को ज्यादा चाटने की कोशिश कर रहा हो तो इसका मतलब ये है कि वह आपसे अपने लिए भोजन चाहता है.
कुत्ते जब मालिक को चाटते हैं तब क्या होता है
अब इसके पीछे के मनोविज्ञान को समझिए. दरअसल, आपके पालतू कुत्ते जब आपको चाटकर अपना प्यार दिखाते हैं तो वह आपको वैसा फील कराना चाहते हैं जैसा कि उनकी मां ने उनके साथ तब किया था जब वह पिल्ले थे.
इसके अलावा जब पालतू कुत्ते आपको चाटते हैं तो उनमें डोपामाइन और एंडोर्फिन रिलीज़ होते हैं, जो उन्हें दूसरों के साथ जुड़ने में मदद करते हैं. कुछ रिसर्च से पता चलता है कि हमारे चार पैर वाले दोस्त यानी हमारे पालतू कुत्ते हमें तब ज्यादा चूमते हैं जब हम स्पष्ट रूप से परेशान होते हैं. कुत्ते शायद ऐसा इसलिए करते हैं ताकि वह हमारा मनोबल बढ़ा सकें.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की जेल में बंद ये नेता है डोनाल्ड ट्रंप का 'अच्छा दोस्त', नाम जानकर हैरान रह जाएंगे