किसी भी इंसान का सपना देखना बहुत आम बात होती है. साइंस कहता है कि दुनिया का हर इंसान सोते वक्त सपना देखता ही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी की मौत देखने जैसे सपनों का क्या अर्थ होता है. आज हम आपको बताएंगे कि रात में सपना क्यों आता है और सपने का क्या मतलब होता है. 


सपना 


किसी भी इंसान को सपना आना बहुत आम बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर सपना क्यों आता है और उसके पीछे का कारण क्या है. अगर आप किसी इंसान से पूछेंगे कि आखिर सपना क्यों आता है, तो वो इसका जवाब नहीं दे पाएगा. वहीं कुछ लोग सपने को धार्मिक तरीके से भी देखते हैं. जैसे किसी के मौत का सपना देखना अच्छा माना जाता है. गांव और शहरों में भी कहा जाता है कि आप जिसके मौत का सपना देखते हैं, उसका जीवन बढ़ जाता है. हालांकि सपने को लेकर साइंस कुछ और कहता है. 


क्यों आता है सपना?


मनोविज्ञान के मुताबिक हर इंसान सपना देखता है. कई बार सपना याद नहीं रहता है और कई बार याद रहता है. लेकिन सोते वक्त हर इंसान सपना देखता है. किसी इंसान को सपना आना बहुत ही आम बात है. आसान भाषा में समझिए कि सपना अचेतन और चेतन मन के बीच एक कड़ी है. अक्सर इंसान दिन भर जो काम करता है, सपने में वही आता है. इसके अलावा इंसान जिस चीज के बारे में ज्यादा सोचता है, उसका सपना आना भी आम बात है. 


मौत का सपना देखना


अब सवाल ये है कि किसी के मौत का सपना देखना या किसी को सांप काटने का सपना देखने का क्या मतलब है. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में सपनों का अलग-अलग मतलब है. आम लोग कहते हैं कि किसी के मरने का सपना देखने पर उस इंसान का जीवन बढ़ जाता है. वहीं सपने में सांप दिखने का मतलब होता है कि किसी की मौत होने वाली है. लेकिन साइंस इन बातों को भ्रम बताता है. 


माइंड टैंम्पल के मनोचिकित्सक डॉ. अंजली छाबरा से सपने को लेकर बताया कि सपना दिखना आम बात है. उन्होंने कहा कि धरती पर कोई ऐसा इंसान नहीं है, जिसको सपना नहीं आता है. उन्होंने कहा कि सपने को किसी घटना के साथ जोड़ना ये सही नहीं है. उन्होंने कहा कि आस-पास जो घटित होता है, इंसान सपने में वही देखता है. मरने, सांप या किसी एक इंसान के बारे में सपना आना भी इसी का हिस्सा है. 
डॉक्टर अंजली ने बताया कि फिल्मों से लेकर असल जीवन में आप जो भी देखते और सुनते हैं और उसके बारे में सोचते हैं, सपने में वही आता है. हां ये जरूर है कि हर सपना इंसान को याद नहीं रहता है, कुछ ही सपना इंसान को याद रहता है.   


 ये भी पढ़ें: सपने में दिल तोड़कर चली गई ड्रीमगर्ल, जानें इस ड्रीम के बारे में क्या कहता है साइंस?