Kiss Fact: अपने पार्टनर के प्रति प्यार का इजहार करने का सबसे अच्छा तरीका होता है, उन्हे किस करना. भावनाओं से भरा एक 'चुंबन' दो पार्टनर्स के बीच की दूरियों को कम कर, उन्हे कर करीब लाता है. अक्सर किस करते समय लोग आंखें बंद कर लेते हैं. आपने शायद फिल्मों में भी देखा होगा कि जब दो लोग आपस में किस करते हैं तो उनकी आंखें बंद हो जाती हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?


वैज्ञानिक कारण


लंदन यूनिवर्सिटी के रॉयल होलोवे ने दृष्टि और स्पर्श के सम्बंध मे संवेदी अनुभव पर स्टडी में परिणाम निकाला कि दिमाग को किस करते समय किसी और सेंस पर फोकस करना कठिन हो जाता है. मनोवैज्ञानिक सैंड्रा मर्फी और पोली डाल्टन ने बताया कि "सेंस ऑफ टच” एक दूसरे के बहुत ज्यादा पास होने की फीलिंग को जाग्रत करती है.  ये निष्कर्ष जर्नल ऑफ़ एक्सपेरिमेंटल साइकोलॉजी में प्रकाशित हुआ हैं कि लिप किस करते समय आंखे बंद कर पार्टनर्स एक दूसरे में पूरी तरह डूब जाते हैं . जबकि आंखे खुली रहे तो बाहरी चीजे ध्यान को अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं. किस करते हुए लोग अपने पार्टनर को सुरक्षा और पूरे साथ का अहसास दिलाना चाहते हैं. 


लिप किस करते समय दिए विजुअल टास्क


स्टडी के लिए कुछ लोगों को लिप किस करते समय टास्क भी दिया गया कि लिप किस करते समय उन्हें कुछ लेटर पढ़ने होंगे. उन लोगों को ऐसा करते समय बहुत कठिनाई मेहसूस हो रही थी. एक रिपोर्ट में पाया गया कि लोग 'सेंस ऑफ टच' के प्रति कम सचेत थे क्योंकि उनकी आंखें खुली रहती थीं.


मनोवैज्ञानिकों के अनुसार किस करते समय मनुष्य का दिमाग एक साथ दो चीजों पर फोकस नहीं कर सकता. लिप किस करते समय लोग टच की फीलिंग पर फोकस करते हैं. वे लिप किस के दौरान किसी भी ध्यान को भटकाने वाली प्रतिक्रिया पर फोकस नहीं करना चाहते हैं.


यह भी पढ़े- खून, पसीना, थूक... इनका सबकुछ होता था जहरीला! पढ़िए कैसे बनती थी विषकन्याएं