ज्यादा क्यों थूकते हैं फुटबॉल खिलाड़ी? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
फुटबॉल खिलाड़ियों को आपने कई बार मैदान में थूकते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे भी एक वजह होती है.
What is Crab Rinsing: फुटबॉल खिलाड़ी अक्सर मैदान पर थूकते नजर आते हैं, जो देखने में तो बहुत गंदा लगता है लेकिन फिर भी वो अक्सर ये करते दिखते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे भी एक वजह होती है और वो वजह खिलाड़ियों की हेल्थ से जु़ड़ी होती है. तो चलिए जानते हैं.
मैदान पर थूकने के पीछे का क्या है साइंस?
फुटबॉल खेलते हुए मैदान पर थूकना आपको देखने में बहुत गंदा लग सकता है, लेकिन इसके पीछे साइंस भी है और इसका कनेक्शन सेहत से भी जुड़ा हुआ है. इस तरह की आदत सिर्फ फुटबॉल प्लेयर में नहीं होती, बल्कि मैदान पर खेलने वाले क्रिकेटर्स और हॉकी प्लेयर्स भी ऐसा करते हुए दिख जाते हैं.
टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्सरसाइज करने के दौरान स्लाइवा में उत्पादित होने वाले प्रोटीन की मात्रा काफी ज्यादा हो जाती है. इस दौरान सबसे ज्यादा MUC5B प्रोटीन बढ़ता है, जो स्लाइवा को मोटा और निगलने में मुश्किल बना देता है. फरीदाबाद स्थित एशियन हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. उदित कपूर ने एक भारतीय मीडिया पब्लिकेशन को बताया कि फुटबॉल जैसी कठिन शारीरिक परिश्रम करते हुए थूक मोटा हो जाता है. प्लेयर्स को इसे निगलने में परेशानी होती है, ऐसे में प्लेयर्स उसे थूकना पसंद करते हैं.
खेलते हुए क्यों बनता है ज्यादा थूक?
ऐसा माना जाता है कि खेलते हुए खिलाड़ी मुंह से सांस ले रहा होता है, इस दौरान मुंह को सूखने से बचाने के लिए शरीर थूक का पैदा करता है. वहीं नाइजीरिया के पूर्व गोलकीपर जोसेफ डोसू का कहना है कि फुटबॉलर को खुलकर सांस लेने के लिए गले को साफ रखना होता है, जिसके लिए वह थूकता है. यह एक ट्रिक होती है, जो दिमाग को संदेश देते है कि कार्बोहाइड्रेट ले लिए गए हैं.
2004 में Asker और बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर स्टडी की थी, जिसमें देखा कि carb rinsing करने से साइकिलिस्ट ने 40 किलोमीटर साइकिलिंग 1 मिनट जल्दी खत्म कर दी थी. इसके अलावा 2017 में यूरोपियन जर्नल ऑफ स्पोर्ट साइंस ने कार्ब राइजिंग को परफॉर्मेंस बूस्ट करने वाला पाया था.
यह भी पढ़ें: शिकारियों से ज्यादा सिस्टम की लापरवाही ले रही 'गजराज' की जान, लोकसभा के आंकड़े देख कर हैरान रह जाएंगे