इंसानों के हाथ और पैर में 5 उंगलियां होती है. कुत्ते,बिल्ली, बंदर, चिंपैंजी, मैमल्स के हाथों में 5 उंगलियां होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इंसानों और कुछ जानवरों के हाथों में 5 उंगलियां क्यों होती है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों इंसानों के हाथों में 5 उंगलियां होती है.  


इंसान की उंगलियां


इंसान के हाथ और पैर दोनों में पांच उंगलियां होती हैं. आपके घर में भी अगर पालतू जानवर है, तो आपने देखा होगा कि कुत्ते और बिल्ली के हाथों में भी पांच उंगलियां होती है. वैज्ञानिकों के मुताबिक पांच उगलियों के पीछे हॉक्स जीन का कमाल होता है. दरअसल हॉक्स जीन प्रोटीन को एनकोड करते हैं, जो दूसरे जीन की एक्टिविटी को कंट्रोल करने और उन्हें स्टार्ट या फिर बंद करने में मदद करता है. बता दें कि कंगारू के पंजे भी हमारे हाथों के समान होते हैं. दूसरे मैमल्स के पंजे भले ही कुछ सिकुड़े होते हैं,लेकिन ज्यादातर मैमल्स की पांच उंगलियां ही होती हैं. 


मैमल्स कौन होते हैं?


मैमल्स  स्तनधारी जानवरों का एक समूह है, जो अपने बच्चों को दूध पिलाते हैं. ये दुनिया भर में पाए जाते हैं और अलग-अलग आकार, रंग और साइज के होते हैं. इनकी अनोखी खूबियां इन्हें दूसरे जानवरों से अलग करती हैं. इन्हें पृथ्वी पर सबसे सफल प्रजातियों में से एक बनाती हैं. इंसान, कुत्ता, बिल्ली, गाय, घोड़ा, व्हेल आदि मैमल्स के कुछ उदाहरण हैं.


चार्ल्स डार्विन की ‘थ्योरी ऑफ इवोल्यूशन’


आपने चार्ल्स डार्विन की ‘थ्योरी ऑफ इवोल्यूशन’ जरूर पढ़ी होगी. इसके मुताबिक इंसान और जीव-जंतुओं का इवोल्यूशन हुआ है और हम सभी के पूर्वज एक ही हैं. डार्विन का मानना था कि हर प्रजाति, चाहे वह इंसान है, पेड़-पौधे हो या जानवर, सभी एक-दूसरे से संबंधित हैं. डार्विन के मुताबिक समय के साथ हमारा विकास हुआ है, और जरूरत के मुताबिक हमारे अंदर बदलाव आए हैं.


पांच उंगलियां क्यों?


अब सवाल है कि मैमल्स की पांच उंगलियां क्यों होती हैं. मैमल सुपरक्लास टेट्रापोडा से संबंधित हैं, जिसमें रेप्टाइल, एंफीबियंस और पक्षी भी शामिल है. कुछ ऐसे मैमल्स जिनके पैर नहीं होते हैं, उनके स्केलेटन यानी कंकाल में पांच उंगलियां होती हैं. जैसे- व्हेल, सील और समुद्री शेरों के फ्लिपर्स में पांच उंगलियां होती हैं. हालांकि  कुछ मैमल्स जैसे घोड़े के केवल एक अंगुली होती है, जिसे खुर कहते हैं. इसके अलावा गाय और भैंस के भी खुर होते हैं. 


ये भी पढ़ें: देश के इस राज्य में सबसे महंगी बिकती है शराब, जानें कितना लगाया जाता है टैक्स