जब एक किडनी से भी जिंदा रहता है इंसान तो ये क्यों होती हैं दो? जान लीजिए जवाब
हमारे शरीर में किडनी कई अहम भूमिका निभाती है. यह सिर्फ खून को साफ नहीं करती, बल्कि रेड ब्लड सेल्स के उत्पादन को भी नियंत्रित करती है. इसके अलावा शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को भी बाहर निकालती है.
वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के बारे में तो सुना ही होगा. उनकी दोनों किडनियां फेल हैं. इसके बावजूद वह करीब 19 सालों से स्वस्थ्य जिंदगी जी रहे हैं. आपके मन में सवाल होगा कि ऐसा कैसे? दरअसल, हमारे शरीर में किडनी खून को साफ करने के साथ वेस्ट पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती है. जब किसी व्यक्ति की दोनों किडनी फेल हो जाती हैं, तो उसे डायलिसिस का सहारा लेना पड़ता है. प्रेमानंद महाराज की भी नियमित तौर पर डायलिसिस होती है, यह बात वह खुद स्वीकारते हैं.
यह तो हो गई शरीर में किडनी के रोल की बात. अब मुद्दे पर आते हैं. आपने सुना होगा कि किसी व्यक्ति ने अपनी एक किडनी डोनेट कर दी या फिर उसकी एक किडनी फेल हो गई, इसके बाद भी वे स्वस्थ्य जिंदगी जीते हैं? सवाल है कि जब इंसान एक किडनी पर ही जिंदा रह सकता है, तो उसके शरीर में दो किडनी क्यों होती हैं? चलिए इसका कारण जानते हैं...
इंसान के शरीर में होती हैं दो किडनी
हमारे शरीर में किडनी कई अहम भूमिका निभाती है. यह सिर्फ खून को साफ नहीं करती, बल्कि रेड ब्लड सेल्स के उत्पादन को भी नियंत्रित करती है. इसके अलावा शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को भी बाहर निकालती है. आम तौर पर इंसानों में दो किडनी होती हैं, जिनमें प्रत्येक लगभग 4 से 5 इंच (12 सेंटीमीटर) लंबी होती है. इनका वजन करीब 150 ग्राम तक होता है. इन दोनों किडनी का काम खून को साफ करना ही होता है.
जब एक किडनी से जिंदा रह सकता है इंसान...
आपने ऐसे कई लोगों के बारे में सुना होगा, जिन्होंने या तो अपनी किडनी दान कर दी या फिर किसी बीमारी के कारण उनकी एक किडनी निकाल दी जाती है. इसके बाद भी वे जिंदा रहते हैं और हेल्दी लाइफ जीते हैं. दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो एक ही किडनी पर जिंदा हैं. इतना ही नहीं किडनी हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, हर 750 में से एक व्यक्ति एक ही किडनी के साथ पैदा होता है, इसके बावजूद उन्हें कोई समस्या नहीं होती है.
बढ़ जाता है एक किडनी का काम
इंसानों में एक किडनी निकाल देने पर उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं होती. हालांकि, उनके शरीर में बची हुई दूसरी किडनी का काम बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में एक ही किडनी खून को साफ करती है और अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालती है. ऐसे व्यक्ति को हेल्दी रूटीन फॉलो करने की जरूरत होती है. हालांकि, अगर किसी व्यक्ति के पास एक भी किडनी न हो तो बिना इलाज उसका जिंदा रहना संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें: चीन में फिर खतरनाक वायरस के खतरे की खबरें, जानें वुहान लैब के साइंटिस्ट्स को कितनी मिलती है सैलरी?