Worlds Death Ratio: अगर आपसे एक सवाल पूछा जाए कि किस देश में लोग सबसे कम मरते हैं तो आप इसका जवाब क्या देंगे? हो सकता है आपके दिमाग में अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश का ख्याल आए. अगर ऐसा सच में आपके दिमाग में ख्याल आ रहा है तो आप गलत हैं. इस स्टोरी में हम आपको सही उत्तर देंगे साथ ही भारत में मरने वाले लोगों के रेशियो के बारे में भी बताएंगे. कम मृत्यु दर वाले देशों की लिस्ट तैयार करते वक्त कई बातों का ध्यान रखा जाता है. वहां के लोगों के जीवन जीने का तौर तरीका, टेक्नोलॉजी, हेल्थ बेनिफिट्स और साथ में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं. चलिए पूरी स्टोरी जानते हैं. 


इस देश में मरते हैं सबसे कम लोग


दुनिया में सबसे कम लोग कतर में मरते हैं. इसके पीछे वहां मौजूद सुविधाएं और तौर तरीके है. कतर में प्रति 1,000 लोगों पर 1.2 मौतों के साथ मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है. इस कम मृत्यु दर का क्रेडिट कतर की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को दिया जा सकता है, जो अपनी तकनीकी रूप से उन्नत सुविधाओं और दुनिया की सबसे अच्छी रोगी देखभाल प्रदान करने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध है. 


ये हैं टॉप-10 सबसे कम मृत्यु दर वाले देश



  1. कतर - 1.2

  2. संयुक्त अरब अमीरात - 1.5

  3. बहरीन - 2.4

  4. ओमान - 2.4

  5. कुवैत - 2.7

  6. मालदीव - 2.8

  7. सऊदी अरब - 3.5

  8. फ़िलिस्तीन - 3.5

  9. जॉर्डन - 3.9

  10. सोलोमन द्वीप - 4.3


क्या होता है मृत्यु दर?


एक विशेष अवधि के दौरान किसी विशेष आबादी में होने वाली मौतों की संख्या मृत्यु दर कहते हैं. आमतौर पर मृत्यु दर को प्रति वर्ष प्रति एक हजार लोगों पर होने वाली मौतों की संख्या के रूप में व्यक्त किया जाता है. अधिक मृत्यु दर और अपेक्षाकृत कम प्रजनन दर और जन्म दर वाले देशों को जनसंख्या में गिरावट का खतरा है. देशों के बीच मृत्यु दर काफी भिन्न होती है, और एक नियम के रूप में विकसित देशों में विकासशील देशों की तुलना में मृत्यु दर कम होती है, जिनके स्वास्थ्य देखभाल नेटवर्क और सुविधाएं कम मजबूत होती हैं. वास्तव में बहुत से कम विकसित देश पीने योग्य पानी, पर्याप्त भोजन और स्वच्छता जैसी बुनियादी मानवीय ज़रूरतें प्रदान करने के लिए संघर्ष करते हैं, जिससे बीमारी और अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं का खतरा बढ़ जाता है. 


ये भी पढ़ें: Retreating Monsoon: क्या है लौटता हुआ मानसून? जानें इसके पीछे का साइंस और प्रभाव