गर्मी का मौसम हो, सर्दी हो या फिर बारिश, किसी भी मौसम में मच्छर पीछा नहीं छोड़ते. रात के समय ये ना ही चैन से सोने देते हैं न ही इनके चलते आप चैन से बैठ सकते हैं. पार्क में जाएं तो ये आपके सिर पर बड़ी संख्या में मंडराते रहते हैं या फिर किसी पार्क में जाने पर भी यही हाल होता है. वहीं काले कपड़े पर भी आपको मच्छर बड़ी संख्या में मंडराते या बैठे दिख जाएंगे, लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर ऐसा होता क्यों है? चलिए जानते हैं.


काले रंग पर ही क्यों मंडराते हैं मच्छर?


यदि आपने कभी गौर किया है तो बाकी रंग की अपेक्षा काले रंग की चीजों के आस-पास मच्छर ज्यादा देखने को मिलते हैं. ऐसे में आपके मन में अक्सर सवाल आता होगा कि काले रंग के मच्छर काले रंग की ही ओर क्यों भागते हैं? तो बता दें कि कुछ रंग कीड़ों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती है. उनमें काला रंग भी शामिल होता है. काले व गहरे रंग अन्य हल्के रंगों की तुलना में गर्मी को ज्यादा मात्रा में अवशोषित करने का काम करते हैं. यही कारण है कि काले रंग की कोई भी चीज आसानी से गर्म हो जाती है. गर्मी के कारण मच्छर इसके भी प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं.


ये भी करती है मच्छरों को आकर्षित


हमारी पिछली स्टोरिज के माध्यम से आप ये तो जान ही गए होंगे कि मच्छर नहीं बल्कि मादा मच्छर लोगों से खून चूसने के लिए उन्हें काटते हैं. ऐसे में आपको जानकर हैरानी होकी कि कार्बनडाई ऑक्साइड फिमेल मच्छरों को काफी पंसद होता है. ऐसे में जहां कार्बनडाइ ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा होती है वहां आपको ये मच्छर झुंड में देखने को मिल जाएंगे.


मच्छरों से पनपती हैं ये बीमारियां


मच्छरों से होने वाली बीमारियां सही इलाज न मिलतने पर जानलेवा भी साबित हो सकती हैं. बता दें मच्छरों से चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता है. मच्छरों से बचाव के लिए हम सभी मच्छरदानी से लेकर मेडिसिन का इस्तेमाल करते हैं. ये कूलर के पानी, नाली और जमे हुए पानी में ज्यादा पनपते हैं. ऐसे में सलाह दी जाती है कि घर में पानी जमा नहीं होने देना चाहिए. इसके अलावा यदि ऐसी जगह है जहां पर पानी एकत्रित होता है उसे रोजाना साफ करना चाहिए.


यह भी पढ़ें: International Nelson Mandela Day: नेल्सन मंडेला को क्यों कहते हैं अफ्रीका का गांधी? ऐसे रच दिया था इतिहास