मच्छर के काटने की जगह से स्किन फूल क्यों जाती है? ये होता है इसका कारण
प्रजनन की प्रक्रिया के लिए मच्छर हमारा खून पीते हैं. गौर करने वाली बात है कि सिर्फ मादा मच्छर ही काटते हैं. जहां मच्छर काटते हैं, वहां से स्किन फूल जाती है. इसकी वजह हमारा इम्यून सिस्टम है.
![मच्छर के काटने की जगह से स्किन फूल क्यों जाती है? ये होता है इसका कारण Why Do Mosquitoes Bites Know Why Does The Skin Swell When They Bite मच्छर के काटने की जगह से स्किन फूल क्यों जाती है? ये होता है इसका कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/6446a8f2073fcecb02087f47b67f1e821676642031759580_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Why Do Mosquito Bites: सर्दी अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुई और मच्छर लगने शुरू हो चुके हैं. गर्मियों का मौसम आते ही मच्छरों की संख्या के साथ-साथ इनका आतंक भी बढ़ जाता है. कहीं अगर थोड़ी देर खड़े हो जाएं या बैठ जाएं तो तुरंत ही मच्छर काटना शुरू कर देते हैं. गर्मियों में ज्यादातर लोग मच्छरों से परेशान रहते हैं. इनके काटने पर खुजली होती है.
वैसे मच्छर के काटने पर खुजली लगने के अलावा एक परेशानी और होती है और वो है, मच्छर के काटने की जगह के आस-पास की स्किन का फूल जाना. क्या कभी आपने सोचा है कि मच्छर के काटने पर ऐसा क्यों होता है? मच्छर इंसान का खून पीते हैं. इंसान के खून में मौजूद पोषक तत्व मादा मच्छरों को प्रजनन के लिए आवश्यक अंडे बनाने में मदद करते हैं. गौरतलब है कि केवल मादा मच्छर ही इंसानों को काटती है.
तो इसलिए फूलती है स्किन
जब हम मच्छरों वाले स्थान पर जाते हैं तो हमें पता चल जाता है कि यहां मच्छर हैं. जब मच्छर काटते हैं तो इम्यून सिस्टम हमें बचाने के लिए सक्रिय हो जाता है. इसी वजह से काटने वाली जगह पर हमारी स्किन फूलती है. दरअसल, स्किन हमारी बॉडी को किसी भी बाहरी खतरे जैसे बैक्टीरिया, वायरस आदि से बचाने का काम करती है. जब हमें मच्छर काटता है तो हमारा इम्यून सिस्टम स्किन को ब्रेक कर देता है. मच्छर के काटने पर जब उसकी लार हमारी बॉडी में पहुंचती है तो बॉडी उसे बाहरी पदार्थ के रूप में पहचान लेती है. हमारे शरीर को बाहरी पदार्थ से नुकसान हो इसलिए तुरंत ही हमारा इम्यून सिस्टम एक्टिव हो जाता है.
क्या करता है हिस्टामाइन
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब हमें मच्छर काटता है तो काटने वाली जगह पर इम्यून सिस्टम एक खास तरह का केमिकल हिस्टामाइन (Histamine) भेजता है. यह केमिकल हमारी बॉडी को प्रोटेक्ट करने में मदद करता है. हिस्टेमाइन मच्छर के काटने वाली जगह पर ब्लड फ्लो और व्हाइट ब्लड सेल्स को बढ़ा देता है. इसी वजह से उस हिस्से पर खुजली लगती है और हमारी स्किन फूल जाती है. गौरतलब है कि व्हाइड ब्लड सेल्स शरीर को किसी भी पैथोजेन्स, माइक्रोब्स और बाहरी पदार्थ से लड़ने में मदद करती हैं.
यह भी पढ़ें - क्या जमीन के नीचे फफूंद की मदद से बात करते हैं पेड़? पढ़िए रिसर्च क्या कहता है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)