Cannabis Effects: भारत समेत दुनिया के कई देशों में मैरिजुआना का खूब इस्तेमाल होता है, कुछ देशों में ये लीगल है तो कुछ देशों में इसके इस्तेमाल पर कड़ी सजा दी जाती है. भारत में भी इसका खूब इस्तेमाल होता है, इसे यहां भांग के नाम से लोग जानते हैं. खासतौर पर होली के त्योहार में इसे ठंडाई के साथ खूब पिया जाता है. भांग के सेवन के बाद इसके इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं, जिनमें लोग या तो जरूरत से ज्यादा खुश हो जाते हैं या फिर वो कई घंटों तक दुखी रहते हैं. 


सीधा दिमाग पर होता है असर
भांग को ज्यादा मात्रा में लेना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, क्योंकि इसका असर सीधा दिमाग पर होता है. किसी भी दूसरे नशे की तरह ये तुरंत असर नहीं दिखाता है, लोग जब ठंडाई के साथ इसे लेते हैं तो उन्हें ये चीज पता नहीं होती है. इसीलिए वो एक के बाद कई गिलास गटक जाते हैं. जिसके बाद उन्हें इसका नतीजा भी भुगतना पड़ता है. ठंडाई के साथ भांग का असर करीब 30 मिनट बाद होता है. 


क्यों हंसने-रोने लगते हैं लोग
अब उस सवाल का जवाब जानते हैं कि लोग आखिर भांग पीने के बाद जरूरत से ज्यादा ही क्यों खुश हो जाते हैं. दरअसल इसका कारण डोपामाइन हार्मोन है, जिसे हैप्पी हार्मोन भी कहा जाता है. इसके बढ़ने या घटने से हमारा व्यवहार बदलता है. जब कोई भांग का सेवन करता है तो इसी हार्मोन के चलते या तो वो लगातार मुस्कुराता है या फिर लगातार गम में रहता है. 


ज्यादा सेवन से बिगड़ सकती है तबीयत
भांग इंसान के नर्वस सिस्टम पर भी असर डालता है, जिसके बाद वो एक ही काम को बार-बार करने लगता है और उसे इस बात का होश नहीं रहता है कि वो क्या कर रहा है. एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि इसका ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी तबीयत बिगड़ सकती है और हार्ट अटैक तक आ सकता है. दुनियाभर के कई देशों में इसका इस्तेमाल दवाओं के लिए भी होता है. 



ये भी पढ़ें - G-20 Summit: जी-20 समिट के दौरान दिल्ली की कई सड़कों पर लगेगा रूट, जानें क्या होता है पूरा प्रोटोकॉल