आज मोबाइल फोन आ जाने की वजह से लोगों ने घड़ी पहनना कम कर दिया है. हालांकि, अब घड़ियों का रूप पहले की तरह नहीं रहा वो पूरी तरह बदल गया है. लोग अब आम घड़ियों के मुकाबले स्मार्ट वाच पहनने लगे हैं. लेकिन एक चीज आज भी नहीं बदली है, वो है घड़ी पहनने वाला हाथ. यानी पहले की तरह आज भी घड़ियों को उल्टे हाथ में ही पहना जाता है. चलिए आज आपको बताते हैं कि इसके पीछे की खास वजह क्या है और लोग आज भी ऐसा क्यों करते हैं.
क्यों पहना जाता है उल्टे हाथ में घड़ी?
आपके आस पास जितने भी लोग होंगे उनमें से ज्यादातर लोग उल्टे हाथ में घड़ी पहनते हैं. इसके पीछे एक सबसे आम कारण तो ये है कि हमारा सीधा हाथ हमेशा व्यस्त रहता है और हम अपने सभी काम अपने दाहिने हाथ से ही करते हैं. यही वजह है कि घड़ी को सुरक्षित रखने के लिए हम घड़ी उल्टे यानी बाएं हाथ में पहनते हैं. एक कारण ये भी है कि हम कोई भी चीज दाहिने हाथ से पकड़ते हैं और अगर हमे अगर ऐसे में टाइम देखना हो ते हम नहीं देख सकते. इसलिए लोग अधिकतर बाएं यानी उल्टे हाथ में घड़ी पहनते हैं.
लेफ्टी लोग क्या करते हैं?
इस दुनिया में हर आदमी दाहिने हाथ से काम नहीं करता है, कुछ बाएं हाथ से भी अपना सारा काम करते हैं और उन्हें हम लेफ्टी कहते हैं. लेफ्टी लोग अक्सर अपनी घड़ी को दाहिने हाथ में पहनते हैं. हालांकि, कुछ लेफ्टी लोग अपने बाएं हाथ में भी घड़ी पहनते हैं, वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि समाज के साथ चलना चाहते हैं और कहीं भी अलग नहीं दिखना चाहते.
पहले घड़ी हाथ के लिए बनी ही नहीं थी
इतिहास की बात करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि जब इतिहास में पहली बार घड़ी बनी थी तो वो हाथ के लिए थी ही नहीं. काफी सालों तक लोग घड़ियों को अपनी जेब में लेकर चला करते थे. उस वक्त सबके पास घड़ियां हुआ भी नहीं करती थीं. सिर्फ उन्हीं लोगों के पास उस वक्त घड़ियां हुआ करती थीं जो अमीर होते थे. दक्षिण अफ्रीका में किसानों के संघर्ष के दौरान जेब वाली घड़ियां खूब लोकप्रिय हुई थीं.
ये भी पढ़ें: नीला या फिर हरा ड्रेस पहन कर ऑपरेशन थिएटर में क्यों जाते हैं डॉक्टर, क्या है इसके पीछे की साइंस?