हम अक्सर बॉलीवुड और हॉलीवुड फ़िल्मों में समुद्री लुटेरों को देखते हैं, जिसमें हम ये भी देखते हैं कि उनकी एक आंख पर पट्टी होती है. ऐसे में क्या कभी आपने ये सोचा है कि आख़िर समुद्री लुटेरे एक आंख पर पट्टी क्यों बांधते हैं या सिर्फ़ फ़िल्मों में ऐसा दिखाते हैं. तो चलिए जानते हैं.
क्यों एक आंख पर काली पट्टी बांधते हैं समुद्री लुटेरे?
अक्सर फ़िल्मों में दिखाया जाता है कि डाकुओं की एक आंख पट्टी बंधी होती है, लेकिन बहुत कम ही लोगों ने ऐसा सोचा होगा कि आख़िर समुद्री लुटेरे ऐसा करते क्यों हैं. दरअसल इसके पीछे एक कारण होता है. जब आप अंधेरे से रोशनी में जाते हैं तो आपकी आंको को एडजस्ट होने में ज़्यादा समय नहीं लगता, लेकिन यदि आप रोशनी से अंधेरे में जाते हैं तो आपकी आंखें वहां एडजस्ट करने में 10 से 15 मिनट का समय ले लेती हैं.
जहाज के दोनों तलों पर जाने के लिए अपनाते हैं ये तरीका
दरअसल पाइरेट्स को अक्सर जहाज़ के ऊपरी और निचले तल पर जाना पड़ता है. जहां ऊपरी तल पर धूप होती है तो वहीं निचले तल पर बहुत अंधेरा होता है. ऐसे में आंखें दोनों जगह एडजस्ट हो जाएं इसलिए समुद्री लुटेरे एक आंख पर पट्टी बांध लेते हैं. ऐसे में जैसे ही उनकी नाव अंधेरे में जाती है तब वो अपनी पट्टी को घुमाकर दूसरी आंख पर कर लेते हैं. जिससे वो अंधेरे में आसानी से देख सकते हैं.
हालांकि इसके पीछे कोई साइंटिफिक प्रूफ़ नहीं है, लेकिन ऐसा कहा जाता है. वहीं कई लोग आमतौर पर भी इस तरह की परेशानियों से जूझते हैं. जिसके चलते उन्हें देखने में परेशानी होती है, वहीं समुद्री लुटेरे जल्दी से अपने काम को निपटाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. उन्हीं में से एक आंखों पर पट्टी बांधना भी है.
यह भी पढ़ें: Volcanic Tunnels: ज्वालामुखी की सुरंगे पृथ्वी में कितनी भीतर तक जाती हैं, जानिए इससे क्या होगा नुकसान