(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्यों विदेश में इन महिलाओं को देखकर मेटल डिटेक्टर छुपा लेते हैं सिक्योरिटी गार्ड्स?
विदेशों में कुछ महिलाओं को देखकर गार्ड्स अक्सर मेटल डिटेक्टर छुपा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर वो ऐसा करते क्यों है.
विदेशों में चेकिंग के दौरान कुछ महिलाओं को देखकर अक्सर गार्ड्स मेटल डिटेक्टर छुपा लेते हैं. अमूमन चेकिंंग के दौरान हर जगह मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल होता है, लेकिन ये काफी हैरान करने वाला है कि कुछ महिलाओं को देखकर मेटल डिटेक्टर छुपा लिया जाता है. दरअसल ये महिलाएं प्रेग्नेंट होती हैं लेकिन उनके सामने मेटल डिटेक्टर इस्तेेमाल क्यों नहीं किया जाता. चलिए जानते हैं.
क्या होते हैं मेटल डिटेक्टर?
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि मेटल डिटेक्टर होते क्या है. तो बता दें किसी व्यक्ति की पूरी चेकिंग के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है. जो व्यक्ति के पास कोई धातु है या नहीं इसका पता लगाते हैं. इनमें सेंसर चेक करने की क्षमता भी होती है. साथ ही यदि किसी व्यक्ति ने अपने कपड़ों के अंदर कुछ छुपाया होता है तो उसका पता भी मेटल डिटेक्टर के माध्यम से लगाया जा सकता है.
क्यों प्रेग्नेंट महिलाओं को देखकर छुपा लिया जाता है मेटल डिटेक्टर
दरअसल गर्भवती महिलाओं को मेटल डिटेेक्टर से दूूर रहनेे की सलाह दी जाती है. जिसके चलते उनके बच्चे को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो. यही वजह है कि विदेशों में जब भी गार्ड्स किसी गर्भवती महिला को देखते हैं तो अपना मेटल डिटेक्टर उससे दूर रखनेे के लिए छुपा लेते हैें. इस तरह गर्भवती महिला के प्रति उनकी संवेदनशीलता भी नजर आती है.
Legendary gentlemanly behavior pic.twitter.com/0bS39yvf4B
— Enez Özen | Enezator (@Enezator) February 11, 2024
बच्चे को क्या हो सकता है नुकसान?
मेटल डिटेक्टर से गर्भ में पल रहे बच्चे को किसी भी प्रकार का नुकसान हो सकता है. एहतियातन गर्भवती महिलाओं से इस प्रकार की किसी भी चीज को दूर रखने के लिए ही कहा जाता है. विदेशों में गार्ड्स को भी इसके बारे में पता होता है, जिसके चलते वो अक्सर गर्भवती महिलाओं से इसे दूर ही रखते नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के इस राज्य की जमीन से हर साल निकल जाती है 43 टन चांदी, जहां फसल भी अच्छे से नहीं होती!