जब भी हम किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो सबसे पहले हमें उसकी आवाज प्रभावित करती है. सामने वाले की आवाज सुनकर ही हम उसके बारे में बहुत कुछ सोचने लग जाते हैं. यहां तक कि आवाज सुनने के बाद ही हम यह तय करते है कि वह व्यक्ति हमारा दोस्त या पार्टनर बन सकता है या नहीं. सीधे शब्दों में कहें तो कई बार समाज में हमारी आवाज ही हमारी पहचान तय करती है.
आमतौर पर भारी आवाज वाले पुरुष और मीठी बोली वाली महिलाएं, लोगों को प्रभावित करती हैं. अगर किसी पुरुष की आवाज भारी है तो उससे कई लोग प्रभावित होते हैं, लेकिन आपने कई मामले ऐसे देखें होंगे, जिसमें कई पुरुषों की आवाज भारी होने की बजाय पतली हो जाती है. यहां तक कि उनकी आवाज सुनकर आप यह तय नहीं कर सकते कि वह महिला है या पुरुष.
समाज में उठानी पड़ती है शर्मिंदगी
पुरुषों की भारी आवाज उनकी पहचान होती है. अगर किसी पुरुष की आवाज पतली होती है, तो उसे भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. यहां तक कि उसके दोस्त और घरवाले भी उसे महिलाओं के नाम पर छेड़ने लगते हैं. ऐसे में सवाल यह है कि भारी-भरकम आवाज वाले पुरुषों में कुछ की आवाज महिलाओं जैसी क्यों हो जाती है? इसकी वजह क्या है?
उम्र के साथ बदलती है आवाज
हम सभी जानते हैं कि हमारी आवाज उम्र के साथ बदलती है. बचपन में एक महिला और पुरुष की आवाज में कोई अंतर नहीं होता, लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं तो विशेषतौर पर पुरुषों की आवाज में भारीपन आ जाता है. वहीं, महिलाओं की आवाज पतली हो जाती है. दरअसल, युवावस्था के दौरान कुछ हार्मोंस हमारे शरीर पर अपना प्रभाव दिखाना शुरू करते है. इसी दौरान हमारे स्वरतंत्र (larysx) की संरचना बदल जाती है, साथ ही हमारा वोकल कॉर्ड्स बदलता है. महिलाओं में वोकल कॉर्ड्स 28 से 30 फीसदी पतला हो जाता है, जिससे उनकी आवाज भी पतली हो जाती है, वहीं पुरुषों में वोकल कॉर्डस में बदलाव के कारण उनकी आवाज भारी हो जाती है.
कुछ पुरुषों की आवाज पतली क्यों हो जाती है?
आपने कुछ पुरुषों को देखा होगा, जिनकी उम्र बढ़ने के साथ उनकी आवाज पतली हो जाती है. दरअसल, इसके पीछे वोकल कॉर्ड्स ही जिम्मेदार होते हैं. हार्मोंनल चेंजेस के कारण कुछ पुरुषों का वोकल कॉर्ड्स महिलाओं की तरह पतला हो जाता है, जिससे उनकी आवाज भी पतली हो जाती है.
यह भी पढ़ें: रैबिट से लेकर पैरट फीवर तक...जानवरों के नाम पर क्यों रखे गए इन बीमारियों के नाम?