Eye After Death: मौत होने पर इंसान के शरीर में कई बदलाव होते हैं. अक्सर आपने फिल्मों में भी देखा होगा कि जब किसी की मृत्यु हो जाती है, तो सबसे पहले उसकी आंखों को बंद किया जाता है. आमतौर पर मरने से पहले आंखें खुली रह जाती हैं और प्राण निकलने के बाद भी ये इसी स्थिति में रहती हैं. काफी हद तक यह समझा जा चुका है कि ऐसा क्यों होता है. विज्ञान का कहना है कि इसकी वजह हमारे मस्तिष्क से जुड़ी है.


चिकित्सा विज्ञान हमें बताता है कि मौत होते ही हमारे दिल की धड़कन रुक जाती है, ब्रेन काम करना बंद कर देता है और शरीर कठोर हो जाता है. कुल मिलकर शरीर का सिस्टम रुक जाता है. इसी वजह से मौत होने के बाद शरीर में कई बदलाव तुरंत देखने को मिलने लगते हैं. लेकिन हमारी आंखें तब भी काम करती रहती हैं. 


आंखें खुली रहना माना जाता है अपशगुन


मौत हो जाने के बाद भी आंखें अपना काम नार्मल तरीके से करती रहती हैं. हालांकि, पहले लोगों में इस तरह का अंधविश्वास था कि खुली आंखों से मरना अपशगुन है. इसी वजह से व्यक्ति की मौत होने पर तुरंत उसकी आंखें बंद भी कर दी जाती हैं. लेकिन इसके पीछे के वैज्ञानिक कारणों को समझना जरूरी है कि मौत के समय आंखें क्यों खुलती हैं. 


तंत्रिका तंत्र करता है कंट्रोल


शरीर के बाकी हिस्सों की तरह ही हमारी पलकों को भी केंद्रीय तंत्रिका तंत्र नियंत्रित करता है. तंत्रिका तंत्र मस्तिष्क को संकेत देता है जो पलकों को बंद होने का आदेश देता है. जीवित व्यक्ति में यह प्रणाली आमतौर अच्छी तरह से काम करती है. इसी वजह से धूल उड़ने पर या तेज रोशनी पड़ने पर या जब हम सोने वाले होते हैं, तो आंखें बंद कर लेते हैं. लेकिन मौत होने पर केंद्रीय तंत्रिका तंत्र काम करना बंद कर देता है. इसी वजह से आंखों पर से उसका कंट्रोल भी खत्म हो जाता है और पलकें खुली रह जाती हैं. 


आंखों से जुड़ी मांसपेशियां 


इसके अलावा एक वजह यह भी होती है कि आंखों को खोलने और बंद करने का काम आंखों से जुड़ी मांसपेशियां करती हैं. मौत होने पर ब्रेन डेड हो जाता है और ये भी काम करना बंद कर देती हैं. हालांकि, ऐसा माना जाता है कि मृत्यु के पांच घंटे बाद तक भी आंखें काम करती रहती हैं. यही वजह है कि अगर आंखों को दान करना हो तो इसी समयांतराल तक हो जाना चाहिए. उसके बाद धीरे-धीरे कॉर्निया धुंधला होने लगता है और फिर ये काम करना बंद कर देती हैं.


यह भी पढ़ें - वैज्ञानिक जिसे समझ रहे थे आकाशगंगा, वो निकला अंतरिक्ष का राक्षस ब्लैक होल, पृथ्वी की ओर है इसका रुख