दिन के मुकाबले रात में क्यों फर्राटा भरती हैं ट्रेन, अंधेरे का ये होता है फायदा
Train Speed: आपने अक्सर गौर किया होगा कि ट्रेन की स्पीड दिन का मुकाबले रात में काफी तेज होती है, लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर ऐसा होता कैसे है.
भारत का रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेेल नेटवर्क है. जो लगभग 68.600 किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. इसके सहारे हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं. वहीं सफर लंबा हो तो रात का समय लोगों को काफी अच्छा लगता हैै, क्योंकि रात के समय ट्रेन की स्पीड काफी अच्छी होती है, लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर ऐसा होता क्यों है. यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.
क्यों रात में बढ़ जाती है ट्रेन की स्पीड
रात में आपने शायद गौर किया हो कि ट्रेन काफी तेज स्पीड में चलती है, जबकि दिन में ट्रेन की रफ्तार रात केे मुकाबले कम होती है. दरअसल रात में ट्रेन की स्पीड बढ़ने के पीछे कई कारण हैं. जिसमें सबसे पहला कारण रात में रेलवे ट्रैक का फ्री होना है. दरअसल दिन के मुकाबले रात में रेलवे ट्रैक पर आवाजाही की गुंजाइश न के बराबर होती है. जब रात हो जाती है तो रेलवे ट्रैक पर इंसानों और जानवरों की आवाजाही नहीं होती है. इसके अलावा रात में ट्रैक पर कोई मेंटेनेंस का काम भी नहीं चलता. जिस वजह से रात में ट्रेन तेज रफ्तार में दौड़ सकती हैं.
अंधेरे में मिलता है फायदा
रात केे समय अंधेरा होेने का भी ट्रेन के पायलट को फायदा मिलता है. दरअसल अंधेरे में लोको पायलट को सिग्नल दूर से ही दिख जाते हैं. जिसके चलते दूर से ही ड्राइवर या लोको पायलट को ये पता चला जाता है कि ट्रेन रोकना है या नहीं. इस हिसाब से वो ट्रेन की स्पीड भी कंट्रोल करते हैं. यही वजह है कि रात केे समय दिन के मुकाबले ट्रेन की रफ्तार काफी अच्छी होती है और कई बार ये समय से पहुंचाने में भी मदद करती है.
यह भी पढ़ें: कैसे कहावत बन गया 'खुद को तुर्रम खान समझते हो क्या'? कौन था तुर्रम खान जिसका नाम संसद में लेना है बैन