Bandage: घर में बच्चो को खेलते वक्त या काम करते वक्त जब छोटी-मोटी चोट लग जाती है, तो सभी उस घाव पर बैंडेज लगाते हैं. बहुत सी बार घाव इतना ज्यादा होता है कि बैंडेज से उसे भरने में काफी समय लग जाता है. लेकिन, वैज्ञानिकों ने अब एक ऐसा बैंडेज तैयार किया है, जो सामान्‍य बैंडेज की तुलना में घावों को 30 फीसदी ज्‍यादा तेजी से भर सकेगा. इसकी खास बात यह है कि ये एक इलेक्ट्रॉनिक बैंड-एड है. आइए जानते हैं ये कैसे काम करता है.


30 मिनट में दिखाना शुरू किया असर


यह एक प्रकार का स्‍मार्ट बैंड-एड है. घाव के भर जाने पर इसका मुख्‍य हिस्‍सा स्किन में घुल जाता है. शुरुआती दौर के ट्रायल में इसके इस्तेमाल से 30 मिनट के अंदर ही असर दिखना शुरू हो गया था. इस बैंड-एड को तैयार करने वाली अमेरिका की नॉर्थवेस्‍टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता कहते हैं कि नया स्‍मार्ट बैंड-एड फ्लेक्सिबल है. जिसमें इलेक्‍ट्रोड्स लगे हुए हैं. इसके अलावा, इसमें बैटरी के साथ सेंसर्स भी लगे हुए हैं. जो घाव को भरने में मदद करते हैं. 


कैसे काम करता है नया स्मार्ट बैंड-एड?


शोधकर्ताओं की मानें तो शरीर में इंजरी होने पर बॉडी के इलेक्ट्रिकल सिग्‍नल डिस्‍टर्ब होते हैं. यह बैंड-एड उन इलेक्ट्रिकल सिग्‍नल को फिर से सामान्‍य करने का काम करता है. शोधकर्ता गुलेरमो आमीर ने बताया कि रिसर्च के दौरान यह देखा गया कि घाव को भरने के लिए कोशिकाएं लगातार उसमें मूवमेंट करती हैं. हमारे शरीर में इलेक्ट्रिकल सिग्‍नल चलते हैं, यह नई डिवाइस इलेक्ट्रिकल सिग्‍नल को बढ़ाने के काम करती है, जिससे कि घाव जल्‍दी भरे. इस बैंडेज के एक तरफ दो इलेक्‍ट्रोड लगे हुए हैं. 


जल्द होगी मार्केट में उपलब्ध


शोधकर्ताओं बताया कि बैंडेज में लगा इलेक्‍ट्रोड मॉलीबिडनम मेटल का बना हुआ है. जोकि इतना पतला है कि घाव भरने के बाद धीरे-धीरे अपने आप भी यह स्किन में घुल जाता है. वैज्ञानिक अब इस बैंडेज का ट्रायल डायबिटीक अल्‍सर के मरीजों पर करने की तैयारी में हैं. सबकुछ सही रहा तो इसे आम लोगों के लिए मार्केट में उपलब्ध करा दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें - इस शख्स के नाम है सबसे ज्यादा टाइम तक सोने का रिकॉर्ड... इतने दिन तक सोता ही रहा!