दुनियाभर की आबादी 800 करोड़ से ज्यादा है. इतना ही नहीं सभी इंसानों का चेहरा, भाव और आवाज भी अलग-अलग होती है. हालांकि कई बार कुछ लोगों की आवाज एक जैसी भी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मर्दों की भारी आवाज को महिलाएं सबसे ज्यादा पसंद करती है. जी हां, आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.
हर इंसान की होती है अलग आवाज
बता दें कि धरती पर हर इंसान की आवाज अलग-अलग होती है. कुछ लोगों की आवाज भारी होती है, तो कुछ लोगों की आवाज बहुत ही मधुर होती है. इतना ही नहीं कई मर्दों की आवाज महिलाओं की तरह पतली आवाज भी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिलाओं को आखिर भारी आवाज वाले पुरुष क्यों पसंद आते हैं. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.
महिलाओं को पसंद भारी आवाज वाले पुरुष?
बता दें कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महिलाएं जब किसी पुरुष से बात करती हैं, तो वो उस पुरुष के आवाज से भी आकर्षित होती हैं. इतना ही नहीं जिन मर्दो की आवाज भारी होती है, उन्हें पुरुष सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इसके पीछे कई कारण होते हैं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी आवाज वाले पुरुषों की आवाज महिलाएं लंबे समय तक सुनना चाहती हैं. दरअसल महिलाएं बाकी सभी आवाज में भारी आवाज जिन पुरुषों की होती है, उनसे ज्यादा बात करना चाहती हैं.
इस कारण महिलाओं को भारी आवाज पसंद
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिलाओं को डीप और गहरी आवाज बेहद आकर्षक लगती हैं. स्टडी के मुताबिक महिलाओं को डीप वाइस वाले लड़के अधिक पसंद होते है. यही कारण है कि जिन लड़कों की आवाज भारी और डीप होती है, उनसे महिलाएं लंबे समय तक फोन पर बात करना पसंद करती हैं. इतना ही नहीं माना जाता है कि ऐसे इंसानों में अग्रेशन थोड़ा कम होता है.
भारी आवाज से आकर्षित होती हैं महिलाएं
बता दें कि ऐसा नहीं है कि महिलाओं को भारी आवाज वाले शख्स से प्यार होता जाता है. हां, ये जरूर है कि भारी और डीप आवाज वाले लड़कों से महिलाएं तेजी से आकर्षित होते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह केवल एक तरह से अट्रैक्शन है. अब सवाल ये है कि महिलाएं किस तरह के पुरुष को पसंद करती है, इसका जवाब ये है कि महिलाएं किसी भी इंसान को उनके लुक्स और केयरिंग नेचर पर ही पसंद करती है.
महिलाओं को इस तरह के पुरुष पसंद
बता दें कि महिलाओं को आमतौर पर सुडौल और सिमेट्रिकल चेहरे की तरफ अधिक अट्रैक्ट होती है. इस दौरान लड़कियां लड़के के नाक-नक्शा पर बहुत ध्यान नहीं देती हैं, उन्हें सुडौल चेहरा और फिट बॉडीवाली महिलाएं पसंद आती है. आसान भाषा में कहा जाएगा तो महिलाएं ज्यादातर मर्दाना फीचर्स वाले लड़कों को पसंद करती है.
ये भी पढ़ें:बिना खुदाई किए ASI कैसे बताता है कि जमीन के अंदर मंदिर है या मस्जिद? जान लीजिए तरीका