Electric Shock: किस वजह से आपको लगता है कुछ भी छूने पर करंट, आखिर क्या कहता है साइंस
कई बार किसी को छूने भर से करंट लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये करंट क्यों लगता है और इसके पीछे क्या कारण है. आज हम आपको बताएंगे इससे पीछे क्या साइंस काम करता है.
कभी-कभी किसी इंसान को छूने भर से करंट जैसा महसूस होता है. सिर्फ इंसान ही नहीं कुछ सामान छुने पर भी करंट जैसा महसूस होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण है. आज हम आपको बताएंगे कि इसके पीछे क्या कारण है.
क्या कहता है विज्ञान?
बता दें कि दुनिया की हर चीज एटम से मिलकर बनी है. जिसमें इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन होते हैं. साइंस के मुताबिक हमारे शरीर में भी इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन पाए जाते हैं. इलेक्ट्रॉन में गिनेटिव चार्ज (-VE) होता है, जबकि प्रोटॉन में (+VE) पॉजिटिव चार्ज है. अधिकतर समय हमारे में शरीर में इलेक्टॉन और प्रोट्रॉन्स बराबर होते हैं, लेकिन कभी-कभार ये अनियंत्रित या डिसबैलेंस हो जाते हैं. इस परिस्थिति में शरीर में मौजूद इलेक्ट्रॉन्स में काफी हलचल पैदा हो जाती है या ये बाउंस करने लगते हैं.
इसलिए लगता है करंट?
साइंस के मुताबिक जब किसी चीज या इंसान में इलेक्टॉन्स की संख्या बढ़ जाती है तो उसपर निगेटिव चार्ज भी बढ़ जाता है. इस केस में ये निगेटिव इलेक्ट्रॉन्स किसी व्यक्ति अथवा वस्तु में मौजूद पॉजिटिव इलेक्ट्रॉन्स को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक जिस वक्त निगेटिव इलेक्ट्रॉन्स, पॉजिटिव इलेक्ट्रॉन्स को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं, उस वक्त हम किसी व्यक्ति अथवा वस्तु को छूते हैं तो करंट जैसा महसूस होता है. इसे स्टेटिक एनर्जी भी कहते हैं.
किन चीजों को छूने पर लगता है ज्यादा करंट?
जो भी सामान खराब इंसुलेटिंग मैटेरियल की कैटेगरी में आती हैं, जैसे वुलेन कपड़े, नायलॉन, पॉलिएस्टर, पालतू फर और इंसान के बाल भी खराब इंसुलेटिंग मैटेरियल्स, जिनके छूने से करंट का एहसास हो सकता है.बता दें कि स्टेटिक एनर्जी से स्वास्थ्य पर ज्यादा खतरा नहीं होता है. इससे कोई बड़ी हानि भी नहीं होती है. ज्यादातर केसेस में आपको चंद सेकेंड के लिए एहसास भर होता है.
स्टैटिक शॉक से कैसे बचे?
इससे बचने के लिए मोटे तलवे वाले जूते नहीं पहनने चाहिए. वहीं घर पर हैं तो नंगे पैर रहना सबसे अच्छा होता है. इसके अलावा नायलॉन और पॉलिएस्टर कपड़ों से बचना चाहिए. जहां तक संभव हो कालीन से बचें, यह स्टैटिक बिजली का बड़ा स्रोत है.