Why Doctors Wearing Green: आपने देखा होगा कि जब भी डॉक्टर ऑपरेशन करने ऑपरेशन थिएटर जाता है तो वह खास तरह के नीले या हरे रंग के कपड़े पहन लेता है. उसका सहायक स्टाफ भी वैसे ही रंग के कपड़े पहनता है. कभी आपने सोचा है कि आखिर इसका कारण क्या है? अपने इस आर्टिकल में हम आपको इसकी जानकारी देंगे-
तनाव को कम करता है नीला और हरा रंग-
- नीला और हरा आंखों को सुकून देते हैं और तनाव को कम करते हैं. देर तक बेहद तनाव भरे माहौल में डॉक्टर और उनका सहायक स्टाफ मरीज का ऑपरेशन करते हैं. इस दौरान वो ऐसे दृश्य देखते हैं जो कई बार उन्हें भी भावुक कर देते हैं.
- खून और शरीर के अन्य अंगों को असामान्य स्थिति में देखकर ऑपरेशन थिएटर में भी माहौल तनाव से भरा हुआ होता है. ऐसे में कपड़ों का रंग मन को शांत करता है. धरती पर डॉक्टर को यूं ही लोग भगवान का दर्जा नहीं देते हैं.
- वह अपने लोगों को मौत के मुंह से निकालकर नया जीवन देते हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी होता है कि मरीज का इलाज करने के दौरान उनका मन शांत और एकाग्र चित्त रहे.
हरे और नीले रंग का अस्पतालों में ज्यादा उपयोग-
- आपने अगर गौर किया हो तो पाएंगे कि अस्पतालों में हरे और नीले रंग के पर्दों को उपयोग में लाया जाता है. इसका कारण है कि ये रंग आंखों को सुकून देते हैं और मरीज की आंखों को चुभते नहीं हैं.
- अस्पतालों में अक्सर दीवारों की पेंट से लेकर अन्य चीजों में इस बात का ध्यान रखा जाता है कि बहुत चटख रंगों का उपयोग न किया जाए.
रंगों का मानसिक शांति से गहरा रिश्ता-
रंगों का दिमाग पर बहुत असर पड़ता है. खासकर हरा रंग मन को शांति और सुकून देता है. तनाव और डिप्रेशन के मरीजों को अक्सर डॉक्टर हरियाली वाली जगहों पर शांत माहौल में जाने का सुझाव देते हैं. इसके पीछे का कारण भी यही होता है.
ये भी पढ़ें-
General Knowledge: आखिर कैसे धधक रहा है सूरज ? क्या है इसकी अपार गर्मी का कारण
General Knowledge: प्रेमियों को क्यों कहा जाता है 'दो हंसों का जोड़ा'? कारण है बहुत दिलचस्प