आसमान में पक्षियों का झुंड 'V' की शेप में क्यों उड़ता है? बेहद खास है इसके पीछे की वजह
Facts About Birds: आपने आसमान में पक्षियों को झुंड में 'V' शेप में उड़ते हुए जरूर देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि वो ऐसा क्यों करते हैं? आइए जानते हैं इस पर हुई रिसर्च क्या कहती हैं?
![आसमान में पक्षियों का झुंड 'V' की शेप में क्यों उड़ता है? बेहद खास है इसके पीछे की वजह Why does a flock of birds fly in the sky in the shape of V know the reason behind this आसमान में पक्षियों का झुंड 'V' की शेप में क्यों उड़ता है? बेहद खास है इसके पीछे की वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/d5a56ac5f802384a5ade12fdfe6e6a851685283716229580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Why Bird Fly In V Shape: सुबह और शाम होते ही आसमान में पक्षियों के झुंड दिखाई देने लगते हैं. आपने भी इन्हे आसमान में जाते हुए जरूर देखा होगा. अगर आप गौर करेंगे तो देखेंगे अक्सर इनका झुंड 'V' आकार का शेप बनाकर उड़ रहा होता है. कितनी भी दूर क्यों न जाना हो, यह झुंड इसी शेप में आगे बढ़ता हुआ नजर आता है. क्या कभी सोचा है कि ये ऐसा क्यों करते हैं? यह टॉपिक लंबे समय तक वैज्ञानिकों के बीच भी बहस का विषय बना रहा था. जब इस पर रिसर्च की गई, तब कई महत्वपूर्ण बातें सामने निकल कर आईं और इस सवाल का जवाब मिला कि ज्यादातर पक्षी झुंड में 'V' आकार बनाकर ही क्यों उड़ते हैं.
V शेप बनाकर क्यों उड़ते हैं पक्षी?
पक्षियों पर हुई रिसर्चेस कहती हैं कि पक्षियों के ऐसा करने के पीछे दो मेन कारण होते हैं. पहला कारण तो यह है कि इससे सभी चिड़िया झुंड में भी आसानी से उड़ पाते हैं और अपने बाकी साथियों से टकराती नहीं हैं. दूसरा, पक्षियों के हर झुंड में एक लीडर पक्षी होता है, जो बाकियों को गाइड करता है. उड़ते समय वी शेप में लीडर सबसे आगे होता है और बाकी पक्षी उसके पीछे उड़ते हैं. कई वैज्ञानिकों ने इस मत का समर्थन किया है.
जन्म से नहीं होती ये कला
लंदन यूनिवर्सिटी के रॉयल वेटरनरी कॉलेज के प्रोफेसर जेम्स उशरवुड कहते हैं कि इस तरह की उड़ान भरने से हवा को काटना भी आसान हो जाता है, जिससे अगल-बगल में उड़ रहे बाकी साथी पक्षियों के लिए उड़ते रहना थोड़ा आसान हो जाता है और साथ ही उनकी ऊर्जा भी बचती है. शोधकर्ताओं का कहना है, पक्षियों में जन्म से इस तरह उड़ने की कला नहीं होती है. वो जब झुंड में रहते हैं तो समय के साथ धीरे-धीरे ऐसा करना सीख जाते हैं.
इस तरह बदलते हैं स्थान
वैज्ञानिकों का कहना है, पक्षियों में सबसे आगे उड़ने को लेकर को होड़ नहीं लगती है, बल्कि सभी सदस्यों को बराबर अधिकार होते हैं. कोई भी एक पक्षी जो सबसे पहले उड़ान भरता है वो आगे चलता है और बाकी के पक्षी उसके पीछे ही उड़ना शुरू कर देते हैं. लीडर पक्षी आगे चक्र है, जब वह थक जाता है तो पीछे आ जाता है और उसकी जगह दूसरा पक्षी लेकर फिर आगे का रास्ता गाइड करता है.
यह भी पढ़ें - रेलवे का ये नियम जान लीजिए, नहीं होगी कंफर्म टिकट में दिक्कत! आराम से कर पाएंगे सफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)