Why Dead Body Float: जिंदा व्यक्ति पानी में डूब जाता है तो आखिर मृत शरीर उतराता क्यों है? जानिए वजह
Why Dead Body Float Above Water: पानी की तुलना में शरीर का घनत्व कम होने की स्थिति में शरीर पानी की सतह पर आ जाता है या कहें कि उतराने लगता है.
Why Living Person Drowns In Water: अगर कोई ऐसा व्यक्ति जिसे तैरना नहीं आता है और अगर वो गहरे पानी में उतर जाए तो वह डूब जाता है. लेकिन एक मृत शरीर पानी की सतह पर आ जाता है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर इसका कारण क्या है. आखिर क्यों मृत शरीर पानी के ऊपर उतराता है और जीवित व्यक्ति डूब जाता है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसके बारे में जानकारी देंगे.
जीवित व्यक्ति डूबता क्यों है
विज्ञान का एक सामान्य सा नियम है कि कि पानी से ज्यादा घनत्व वाली चीज डूब जाएगी. ऐसे में चूंकि जीवित व्यक्ति का घनत्व पानी से ज्यादा होता है इसलिए वह डूब जाता है.
पानी में तैरते कैसे हैं.
फिर सवाल ये उठता है कि अगर जीवित व्यक्ति का घनत्व पानी से ज्यादा है इसलिए वह डूब जाता है तो बहुत से लोग पानी में तैरते कैसे हैं. यहां तक कि जहाजों का घनत्व भी पानी से ज्यादा होता है और फिर भी वो तैरते हैं. इसका कारण है कि जो व्यक्ति अपने शरीर के घनत्व और भार से ज्यादा पानी हटाता है वह पानी में जीवित होते हुए भी तैरता है. यही सिद्धांत जहाज पर भी लागू होता है.
मृत शरीर पानी के ऊपर क्यों आ जाता है
मृत शरीर के डूबने के बाद उसमें पानी भर जाता है. कुछ समय के बाद शरीर में डीकंपोजिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. साथ उसमें तमाम गैसों जैसे अमोनिया, मीथेन, कार्बन-डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन जैसी गैस बनती हैं और बाहर निकली हैं. इन तमाम प्रक्रिया, पानी में रहने और शरीर में पानी भरने की वजह से शरीर का आयतन बढ़ जाता है लेकिन घनत्व कम होकर वह फूल जाता है.
पानी की तुलना में शरीर का घनत्व कम होने की स्थिति में शरीर पानी की सतह पर आकर तैरने लगता है या कहें कि उतराने लगता है. इससे एक बात ये भी स्पष्ट होती है कि पानी पर तैरता मृत शरीर तुरंत का नहीं होता बल्कि उसे कुछ समय हो चुका होता है.
ये भी पढ़ें- Interesting Fact: एक या दो नहीं बल्कि 6 बार निकलते हैं हाथी के दांत, जानिए कुल कितने दांत होते हैं गजराज के पास