Lizard: दुनियाभर में छिपकली की बहुत सारी प्रजातियां हैं. जिसमें से एक हमारे आसपास ही देखने को मिल जाती है. यह घर की दीवारों या छत पर देखने को मिल जाती है. इसे देखकर बच्चे और बहुत-सी महिलाएं डर जाती हैं. उनके मुताबिक यह छोटा-सा जीव बहुत डरवाना है. यह घर में रहकर कीट-पतंगों का सफाया करती है. घर में जहां कहीं भी लाइट जल रही होती है छिपकली उसके आस-पास ही रहती है. क्योंकि कीट पतंगे लाइट की तरफ आकर्षित होकर उसके चारों ओर मंडराते हैं और यह उनको अपना शिकार बना लेती है.
रुक-रुक कर दौड़ती है छिपकली
कभी-कभी किसी कीड़े को पकड़ने के लिए यह दूर से दौड़ लगाकर आती है और उसे दबोच लेती है. आपने भी यह कई बार देखा होगा, लेकिन शायद ही कभी नोटिस किया होगा कि छिपकली तेजी से तो दौड़ती है, लेकिन लगातार नहीं. वो दौड़ते हुए बीच-बीच में रुकती है. भले ही वह बहुत ही थोड़े समय के लिए रुके पर रुकती जरूर है. अब सवाल बनता है कि आखिर वह रुक-रुक कर दौड़ क्यों लगाती है?
इसलिए रुक-रुक का लगाती है दौड़
बेशक छिपकली बहुत फुर्ती से दौड़ती है, लेकिन वह लगातार नहीं दौड़ती है बल्कि रुक-रुक कर दौड़ती है. इसका कारण यह है कि छिपकली एक समय पर या तो दौड़ सकती है या फिर सांस ले सकती है. इसलिए दौड़ते हुए उसे सांस लेने के लिए रुकना पड़ता है. यही कारण है कि छिपकली झपट्टा मारकर शिकार करती है और अगर शिकार छूट कर भाग जाता है तो यह फिर से उसका पीछा नहीं करती है.
दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली
जब दो छिपकली दूसरे का पीछा कर रही होती है तो वो असल में आनंद में होती हैं, न कि आपस में लड़ रही होती हैं. छिपकली दुनिया के हर हिस्से में पाई जाती हैं, सिर्फ अंटार्कटिका को छोड़कर. सबसे बड़ी छिपकली (Komodo dragon) 12 फीट तक लंबी और 100 किलो तक वजनी हो सकती है. यह इंडोनेशिया के जंगल में पाई जाती है. छिपकली की उम्र 1 से लेकर 30 साल तक हो सकती है. छिपकली की आंखों पर पलकें नहीं होती हैं, इस वजह से ये और भी डरावनी लगती हैं. खतरा भांप कर ये अपनी पूंछ भी शरीर से अलग कर सकती हैं. बाद में इनकी पूंछ दोबारा उग आती है.
यह भी पढ़ें - क्या मेंढक को दूध में डालने से दूध खराब नहीं होता है? ये वाली कहानी पता है आपको...?