हमेशा से ये कहा जाता रहा है कि एपल के अपनी कंपनी चीन में खोलने के पीछे वहां मिलने वाली सस्ती मजदूरी है. दरअसल चीन में मजदूरी बहुत सस्ती होती है, ऐसे में सभी मानते हैं कि इसी वजह से टीम कुक ने एपल के प्रोडक्ट्स बनाने के लिए चीन को चुना है, लेकिन बता दें ऐसा नहीं है. चीन में एपल की मोबाइल फैक्ट्री बनाने के पीछे एक खास कारण है, जिसका खुलासा खुद एपल इंक के सीईओ टीम कुक ने किया है.


क्यों चीन से एपल के मोबाइल बनवाती है कंपनी?


टीम कुक ने एपल के प्रोडक्ट्स चीन में बनवाने को लेकर कहा कि, “चीन को लेकर ये कंफ्यूजन है कि वहां हमारी कंपनी बनाने का कारण सस्ती मजदूरी है, लेकिन ऐसा नहीं है. वहां एपल की कंपनी बनाने के पीछे खास कारण सस्ती मजदूरी नहीं बल्कि वहां स्किल्ड एम्प्लायज का होना है. जैसे प्रोडक्ट्स की हमें जरूरत होती है वहां लोगों के पास वैसी स्किल्ड है और वहां के मजदूर बहुत गहरी स्कील्स या कहें कला रखते हैं. यही वजह है कि एपल ने अपनी फैक्ट्री वहां बनाई है. यूएस में यदि आप जाएंगे तो वहां आप किसी स्किल्ड इंजीनियर से बात करेंगे, लेकिन चाइना के लेबर्स में वो कला है जो हमें हमारे अनुसार काम करके देते हैं.”






कंपनी के लिए चीन क्यों बन जाता है फायदे का सौदा?


बता दें चीन में अत्याधुनिक मैन्यूफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो अत्यधिक सक्षम और सुव्यवस्थित है. देश के पास बड़े पैमाने पर उत्पादन सुविधाएं, उच्च तकनीक मशीनरी और कुशल श्रमिकों की उपलब्धता है. इसके अलावा, चीन में उन्नत सप्लाई चेन नेटवर्क और लॉजिस्टिक्स सिस्टम भी हैं, जो वस्तुओं की तेजी से और प्रभावी ढंग से आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं.


इसके अलावा चीन ने पिछले दो दशकों में विश्व की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई चेन नेटवर्क का निर्माण किया है. यहां के आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क में इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए आवश्यक सभी सामग्री और घटक आसानी से उपलब्ध होते हैं. एप्पल और अन्य तकनीकी कंपनियां इस नेटवर्क का फायदा उठाकर अपने उत्पादों के निर्माण को और भी अधिक कुशल बना सकती हैं.                                                                                    


यह भी पढ़ें: 2014 में कितनी थी बीजेपी की कुल मेंबरशिप? जानें 10 साल में कितना बदल गया आंकड़ा