आज के दौर में मोबाइल फोन की बैट्री, इलेक्ट्रिक वाहनों की बैट्री ब्लास्ट होना बहुत आम बात हो गई है. दुनियाभर में कहीं ना कहीं से ऐसी खबरे आती हैं कि मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी में रखे-रखे आग लगी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इलेक्ट्रिक बैट्री में आग क्यों लग रहे हैं और इसकी संभावनाओं को कैसे कम किया जा सकता है.


बैट्री ब्लास्ट


सोशल मीडिया पर लगभग हर हफ्ते दुनियाभर में कहीं ना कहीं से खबर आती है कि बैट्री विस्फोट के कारण बड़ी दुर्घटना हो गई है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें दिख रहा कि एक शख्स इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को लिफ्ट के अंदर लेकर दाखिल हो रहा है. लेकिन जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा बंद होता है. बैटरी ब्लास्ट हो जाती है. वीडियो में जब थोड़ी देर बाद रेस्क्यू टीम आती दिखती है. तब उस को शख्स पूरी तरह से जला हुआ बाहर निकाला जाता है. 


बैट्री ब्लास्ट का कारण


दुनियाभर में मोबाइल फोन से लेकर इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी में विस्फोट होना बहुत ही आम बात हो चुकी है. हालांकि कई बार इसके कारण बड़ी दुर्घटना हो जाती है, जिसमें जान-माल का नुकसान होता है. बता दें कि सरकार ने इसकी जांच का जिम्मा DRDO की यूनिट Centre for Fire, Explosive and Environment Safety (CFEES) को सौंपा था. 
डीआरडीओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि बैटरी की खराब गुणवत्ता इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं का मूल कारण है. इसके अलावा अलग-अलग टेम्परेचर पर बैटरी पैक की पर्याप्त जांच नहीं होना भी एक अन्य कारण है. रिपोर्ट के मुताबिक कई बार ई-स्कूटर  बनाने वाली कंपनियां लागत कम करने के लिए जानबूझकर कम गुणवत्ता वाला सामान इस्तेमाल करती हैं. बैट्ररी में ब्लास्ट होने का बड़ा कारण गुणवत्ता भी है. 


कैसे बचे ?


आज के वक्त अधिकांश लोग मोबाइल फोन से लेकर इलेक्ट्रिक बैट्री से जुड़े उपकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन कई बार लोग पैसा बचाने के चक्कर में खराब गुणवत्ता वाली बैट्ररी वाला फोन या ई साइकिल के अलावा अन्य सामान खरीद लेते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक जो अच्छी कंपनियां हैं, उनका सामान महंगा जरूर होता है, लेकिन वो कस्टमर की सेफ्टी को ध्यान में रखकर सामान की मेकिंग करते हैं. वहीं कंपनी जब कम लागत में आपको इलेक्ट्रिक चीजों को बेचेगा, तो उसकी बैट्री समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स की गुणवत्ता भी बिल्कुल लो क्वालिटी का ही होगा. एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि बैट्री से जुड़ा कोई भी प्रोडक्ट हमेशा अच्छी कंपनी और गुणवत्ता वाला खरीदना चाहिए.