Taj Mahal: ताजमहल का दीदार करने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. टिकट लेने के बाद पर्यटक को ताजमहल के अंदर प्रवेश करने की अनुमति मिलती है. बता दें कि यह यूपी के आगरा में स्थित है. क्या आपको पता है कि पूरे साल में आज के दिन खास तौर पर ताज का दीदार करने लोग क्यों आते हैं? एक खास महत्व है. अगर आपको पता लग गया तो शायद आप भी जाना चाहेंगे. चलिए स्टोरी की शुरुआत करते हैं और आपको बताते हैं कि हर कोई आज के दिन ही क्यों ताज को देखना चाहता है.
क्या है आज के दिन में ऐसा खास?
इस बार आज यानी 28 अक्टूबर को पूर्णिमा है. इस दिन ताजमहल बेहद खूबसूरत नजर आता है. दरअसल, पूर्णिमा की रोशनी में ताजमल को बनाने में इस्तेमाल की गई सफेद संगमरमर चमकने लगती है. इसकी वजह से चांद की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. इस खास मोमेंट को देखने के लिए अलग तरह से इंतजाम किया जाता है. किराया अधिक नहीं देना होता है. जो सामान्य किराया है वही देना पड़ता है. इसे देखने के लिए सिर्फ 400 लोगों को अनुमति दी जाती है. 50-50 के आठ ग्रुप में उन पर्यटकों को भेजा जाता है.
इतने रुपये की मिलती है टिकट
ताजमहल में प्रवेश के लिए भारतीय पर्यटकों 50 रुपये में टिकट खरीदना होता है. सार्क (SAARC) और बिम्सटेक (BIMSTEC) देशों के पर्यटकों को 540 रुपये का टिकट लेना अनिवार्य है. वहीं विदेशी पर्यटकों को ताज के दीदार के लिए 1100 रुपये की मोटी रकम चुकानी पड़ती है.
स्टेप टिकटिंग की है व्यवस्था
देश का ताजमहल एकमात्र ऐसा स्मारक है. जहां स्टेप टिकटिंग व्यवस्था लागू है. अगस्त 2018 में जब एएसआई में ताज महल की टिकट बढ़ाने का कारण पर्यटकों की बढ़ती संख्या था. हालांकि टिकट बढ़ने पर भी पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई. ताजमहल के दीदार करने वालों की संख्या लगातार बढ़ने लगी, तो एएसआई ने दिसंबर 2018 को ताजमहल पर स्टेप कटिंग की व्यवस्था लागू की. जिसके मुताबिक, अब ताजमहल के मुख्य गुंबद मुख्य मकबरे का दीदार करने के लिए भारतीय और विदेशी पर्यटकों को 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लेना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: भारत के सबसे कम पढ़े-लिखे जिले कौन से हैं? लिस्ट में कहीं आपके डिस्ट्रिक्ट का नाम तो नहीं