सर्दी में क्यों होती है बारिश, किसे देती है फायदा और किसे पहुंचाती है नुकसान?
देश के अधिकांश इलाकों में इस समय ठंड पड़ रही है. लेकिन कई इलाकों में बारिश होने के कारण तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. क्या आप जानते हैं कि सर्दी में बारिश क्यों होती है.
देश के कई इलाकों में तापमान माइनस में चला गया है. जिससे देशभर में भीषण ठंडी पड़ रही है. इतना ही नहीं ठंड में होने वाली बारिश के कारण तापमान गिरने के साथ गलन भी बढ़ गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्दी के मौसम में बारिश क्यों होती है और इससे क्या फायदा और नुकसान होता है. आज हम आपको बताएंगे कि सर्दी के मौसम में बारिश क्यों होती है.
देश के कई इलाकों में बढ़ी ठंडी
बता दें कि देश के कई इलाकों में ठंडी बढ़ी है. ठंड बढ़ने के साथ ही तेज हवा और बारिश से भी लोग प्रभावित हो रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब ठंड में धूप नहीं होता है और पानी भाप बनकर आसमान में नहीं जाता है. तो आखिर बारिश क्यों होती है. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.
बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश को लेकर ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. जहां एक तरफ लोग पहले से बढ़ती ठंड के कारण परेशान थे, वहीं अब बारिश होने के कारण तापमान और गिर गया है. हालांकि आमतौर पर गर्मियों में बढ़ते तापमान के बीच बारिश की स्थिति बनती थी, लेकिन दिसंबर में होने वाली बारिश से लोग परेशान हैं.
ठंड में क्यों हो रही है बारिश?
सर्दियों में बारिश होने के पीछे की बड़ी वजह पश्चिमी विक्षोभ है. दरअसल भूमध्य सागर या कैस्पियन सागर में एक तरह का तूफान उठता है. इससे एक लो-प्रेशर क्षेत्र बनता है. बता दें कि इस प्रोसेस को ही पक्षिमि विक्षोभ कहते हैं. इसी की वजह से उत्तर पक्षिम भारत की सर्दियों में बारिश-बर्फबारी होती है और कोहरा पड़ता है. वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी (आईआईटीएम) पुणे के मौसम वैज्ञानिकों ने इस पर रिसर्च की है. उनकी रिसर्च के मुताबिक पिछले कुछ सालों में देश पश्चिमी विक्षोभ का असर बढ़ा है. जिस कारण ठंड के मौसम में बारिश होने की घटनाएं बढ़ रही हैं.
ठंड में बारिश से किसे होता है फायदा ?
अब आप सोच रहे होंगे कि ठंड के समय बारिश होने से किसे फायदा होता है? बता दें कि ठंड में बारिश से सीधा फायदा किसानों को होता है, क्योंकि इससे रबी की फसल अच्छी होती है. क्योंकि रबी की फसल के लिए बारिश जरूरी मानी जाती है. वहीं बारिश से प्रदूषण भी कम होता है और हवा साफ बनी रहती है.
बारिश के कारण होते हैं नुकसान
बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में काफी नुकसान होता है. क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ जाता है. वहीं सर्दियों की बारिश से हवा में नमी बढ़ जाती है, जिससे कोहरा और अधिक घना हो सकता है. जिससे बिजिबिलिटी भी काफी कम हो सकती है.
ये भी पढ़ें:कार में हादसे के बाद 2 सेकेंड में कैसे खुल जाता है एयरबैग, आखिर कैसे करता है काम?