Blood Turns Green In Deep Ocean: अगर आपको कहीं चोट लग जाती है तो वहां से खून बहना शुरू हो जाता है. आपने देखा होगा कि खून का रंग लाल होता है, लेकिन क्या आप यकीन करेंगे अगर हम कहें कि आपके खून का रंग हरा भी हो सकता है? जी हां, अगर आप समुद्र में एक विशेष गहराई तक जाते हैं और वहां आपको किसी कारणवश चोट लग जाए और आपका खून बहने लगे तो आपको और आपके साथ वाले इंसान को उसका रंग हरा दिखाई देगा.
आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. जब खून का रंग लाल है तो वह हरा कैसे हो सकता है. दरअसल, ये सारा खेल प्रकाश के विज्ञान का है. गहरे समुद्र में खून का रंग हरा क्यों दिखाई देता है, यह समझने से पहले आइए प्रकाश के कुछ गुणों को समझते हैं.
वस्तुओं का रंग कैसे निर्धारित होता है?
वस्तुओं का वास्तव में कोई आंतरिक रंग नहीं होता, बल्कि उसका रंग तीन कारकों से निर्धारित होता है. पहला है वस्तु को रोशन करने वाले आपतित प्रकाश का कलर कंटेंट. दूसरा वस्तु का प्रकाश के आपतित रंगों को परावर्तित, अवशोषित और संचारित करना और तीसरा है वस्तु से आने वाले प्रकाश को डिटेक्ट करने वाली वस्तु (आंख या कैमरा). इन्ही के आधार पर किसी भी वस्तु का रंग निर्धारित होता है. रोजमर्रा की जिंदगी में सूर्य या प्रकाश बल्ब से आने वाले दृश्य प्रकाश में सभी रंग लगभग समान अनुपात में होते हैं.
खून लाल क्यों दिखाई देता है?
वेस्ट टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जर्नल एप्लाइड स्पेक्ट्रोस्कोपी में मार्टिना मीन्के और उनके सहयोगियों ने इंसान के खून का स्पेक्ट्रम दिया (जोकि ऊपर की तस्वीर में दिखाई दे रहा है). वेस्ट टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी में भौतिकी के प्रोफेसर रहे डॉ. बेयर्ड के मुताबिक, खून अधिकतर लाल रंग के प्रकाश को परावर्तित करता है. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि खून थोड़ी-सी हरी रोशनी को प्रतिबिंबित करता है.
अगर हम खून पर श्वेत प्रकाश (जिसमें सभी रंग शामिल हैं) डालते हैं, तो क्योंकि यह हरे प्रकाश की तुलना में लाल प्रकाश को अधिक परावर्तित करता है इसलिए हमें लाल दिखेगा. हालांकि, अगर हम एक ऐसे प्रकाश स्रोत का इस्तेमाल करें, जिसमें लाल को छोड़कर सभी दृश्यमान रंग शामिल हों, तब वही खून हरे रंग का दिखाई देगा.
समुद्र में खून हरा क्यों दिखाई देता है?
समुद्र की गहराई में भी ऐसा ही होता है. पानी प्राकृतिक रूप से थोड़ा नीला होता है क्योंकि अपने से गुजरने वाले कुछ लाल प्रकाश को अवशोषित कर लेता है. ऐसे में आप समुद्र में जितना गहराई में जाते हैं, आप तक पहुंचने वाली सूर्य की रोशनी में लाल रोशनी उतनी ही कम होती चली जाती है.
कब हरा दिखने लगता है खून?
जब आप इतनी गहराई में पहुंच जाते हैं, जहां सूर्य के प्रकाश में लाल रंग के प्रकाश की मात्रा बेहद कम रह जाती है, तब सूर्य के प्रकाश में लाल रंग के बिना खून से केवल हरा प्रकाश परावर्तित होता है और खून हरे रंग का दिखाई देता है. ऐसा 30 से 50 फुट या फिर इससे अधिक गहराई पर होने लगता है.
क्या सिर्फ समुद्र में ही ऐसा होता है?
ऐसा नहीं है कि खून सिर्फ समुद्र की गहराई में ही हरे रंग का दिखाई देता है. यह तब भी हरा दिखाई दे सकता है जब आपके पास कोई लाल रंग का प्रकाश स्रोत न हो, ऐसे में खून से सिर्फ हरा रंग की परावर्तित होगा और खून हरे रंग का दिखाई देगा
यह भी पढ़ें - दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, इसमें आसानी से बन जायेगी 35 मंजिल से भी ऊंची इमारत