Hook Design In Bag:  आसपास बहुत सी ऐसी चीज होती हैं जिनके होने की वजह हमें सही से हमें मालूम नहीं होती.  हम रोजमर्रा में उन चीजों का काफी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हमारा कभी ध्यान उन चीजों की ओर नहीं जाता. हम बस उन्हें इस्तेमाल करते रहते हैं. ऐसी ही एक चीज आपने जो बैग आप इस्तेमाल करते होंगे उसमें देखी होगी. बैग के ऊपर आपने एक हुक का डिजाइन देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उस हुक को बैग के ऊपर क्यों लगाया जाता है इसके पीछे अगर क्या वजह है. नहीं पता तो चलिए जानते हैं. 


लटकाने के लिए इस्तेमाल होता है 


बैग के अंदर लगा हुआ हुक बैग को किसी जगह पर लटकाने के लिए लगाया गया होता है. खास तौर पर जब आप पब्लिक प्लेस पर जाते हैं. उसके लिए यह हुक काफी कारगर साबित होता है. जैसे आप रेस्टोरेंट में गए या कैफे में गए. तो वहां आप अपने बैग को टेबल पर रखने के बजाए उसे हुक के सहारे टेबल पर लटका सकते हैं.


इससे आपका बैग कम जगह में ही रख जाता है. अगर आप पब्लिक टॉयलेट्स में जाते हैं. जहां का फर्श काफी खराब होता है. और ऐसे में अगर आप बैग को जमीन पर रखेंगे तो बैग खराब हो जाएगा. इसलिए आप उसे हुक के सहारे दरवाजे ये किसी और चीज के साथ लटका सकते हैं. 


बैग रहता है सुरक्षित


सामान्य तौर पर जब आप कहीं जाते हैं. तो बैग को टेबल या किसी दूसरी जगह पर रख देते हैं. ऐसे में जब आप उस जगह से वापस जाते हैं. तो कई बार बैग उठाना भूल जाते हैं. लेकिन जब आपका बैग आपके बगल से हुक के सहारे लटका होगा तो आपको दिखाई देगा. आप उसे रखकर नहीं भूलेेंगे.


और बैग आपके सामने रहेगा तो उसके चोरी होने के चांस भी कम हो जाते हैं. वहीं कुछ बैग बहुत साॅफ्ट मटेरियल के बने होते हैं. जो जमीन पर रखते है उनका बैलेंस बिगड़ जाता है. ऐसे में उन बैग को रखने के लिए हुक काम आता है. 


यह भी पढ़ें: सिर्फ नशे के लिए नहीं होता भांग का उपयोग, इन चीजों को बनाने में बहुत उपयोगी